पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष का असामयिक निधन।, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार:पूर्व भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर बी0 एन0 सिंह का निधन उनके नौडीहा अवस्थित आवास पर हो गया,उनकी उम्र 65 वर्ष बताई जाती है।स्वर्गीय सिंह पेशे से डॉक्टर थे,जो अपनी सेवा भावना से नौडीहा के दिलो पर राज करने लगे थे।इनके अंदर नेतृत्व क्षमता को देखकर इन्हें भाजपा का मण्डल अध्यक्ष बनाया गया था।विगत कुछ वर्षों मस्तिष्क घात से पीड़ित होकर अपने आवास स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे।आज करीब पांच बजे इन्होंने अंतिम सांस ली।दिवंगत प्राणी अपने पीछे दो होनहार पुत्र छोड़ गए है बड़े लड़का राजू पटेल निजी क्लिनिक चलाते हैं जबकि छोटे बेटे दिल्ली में प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करते हैं शोक संतप्त परिवार को ढाढस बढाने भाजपा के मण्डल अध्यक्ष संतोष पाठक सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव महामंत्री  अंबुज मिश्रा, रामजी मिश्रा, काशी प्रसाद , सुनील सिंह, अशोक गुप्ता, प्रमोद माली, डाक्टर मनोज कुमार, मदन कुमार, बजरंगी प्रसाद सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवम पड़ोसियों की भीड़ अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी।स्वर्गीय सिंह की अंत्येष्टि कल शुबह की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत