ऊर्जा एवम जल संरक्षण मानव का पुनीत कर्तब्य बने--थाना प्रभारी अमन कुमार
नौडीहा बाजार,प्रकृति प्रदत्त मुफ्त उपहार सूर्य मण्डल एवं जल का समुचित उपयोग पर झारखण्ड सरकार की प्रत्याभूत इकाई जरेडा के तत्वाधान में थाना प्रभारी अमन कुमार,S I शंकर टोपो सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवम पुलिस जवान के बीच संरक्षण जागृति हेतु थाना परिसर में एक संगोष्टि आयोजित की गई।बिजली ,जल संकट पर मचे हाहाकार पर सीमित संसाधन में आवश्यकतानुसार सदुपयोग पर प्रकाश डाला गया।थाना प्रभारी अमन कुमार ने कहा कि ऊर्जा एवम जल संरक्षण मानव का पुनीत कर्तब्य होना चाहिये ताकि आने वाली पीढियां जल एवम ऊर्जा के बिना तड़पना न पड़े।हमारी पीढियां राष्ट्र के कर्णधार है।इसलिय पर्यावरण सुरक्षा के लिए हमे चिंतनशील रहना होगा,तभी राष्ट्र प्रगति पर हमारा सोच प्रगतिशील होंगा।राष्ट्र सेवक बनकर ही हम समुन्नत राष्ट्रवादी परिकल्पना तिरोहित कर सकते है।उक्त बातें शंकर टोपो ने अपने सम्भाषण में कही।नौडीहा बाजार के जीनियस कोचिंग सेंटर में भी स्कूली बंच्चो को जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया।कार्यक्रम के अंत मे ऊर्जा संचय हेतु शपथ लिया गया।
Comments
Post a Comment