एनपीएल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 8मई से होगा शुभारंभ
नौडीहा बाजार पंचमुखी मंदिर के परिसर में नौडीहा प्रीमियम लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन को लेकर बैठक की गई जिसमें सर्वसम्मति के साथ अध्यक्ष अनूप सिंह उर्फ मुन्ना सिंह कोषाध्यक्ष अरुण पाठक सचिव मुखिया जितेंद्र कुमार भारती को बनाया गया मैच में प्रवेश शुल्क 3500 रखा गया है और खेल में विजेता टीम को 11 हजार नगद उप विजेता टीम को 6100 नगद और कप देकर सम्मानित किया जाएगा मैच में सम्मिलित होने के लिए रोशन कुमार 7488139545, गुंजन 7004097842
प्रीतम 9934743696 से संपर्क कर मैच में प्रवेश ले सकते हैं
Comments
Post a Comment