सतर्कता समिति की बैठक संपन्न , नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार प्रखंड सभागार में प्रखंड सतर्कता समिति की बैठक प्रमुख श्रीमती रेशम कुमारी की अध्यक्षता में आहूत की गई।बैठक में प्रस्ताव पारित किए गए,नौडीहा बाजार में प्रखंड आपूर्ति का गोदाम जो बनकर तैयार है उसे शीघ्र संचालन कराने का प्रस्ताव पारित की गई। ग्रीन राशन कार्ड धारियों को 8 माह से राशन नहीं मिल रहा है इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 1 माह की राशन प्राप्त हुई है सभी डीलर को राशन बांटने का
निर्देश दे दी गई है। शेष माह का राशन के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पत्र प्रेषित करने का निर्णय लिया गया,सतर्कता समिति के सदस्यों के द्वारा बैठक में यह सूचना दी गई कि डीलर के द्वारा प्रति यूनिट आधा केजी राशन कम बांटा जा रहा है ,इस पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव लाया गया कि जिस डीलर के विरुद्ध आवेदन प्राप्त होती है उस पर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार मंडल, प्रखंड खाध आपूर्ति पदाधिकारी श्री निर्मल कुमार सिंह, सतर्कता समिति के सदस्य अजीत कुमार सिंह, मुख्तार आलम, जानकी यादव, सुमित्रा देवी, लक्ष्मीपुर पंचायत समिति सदस्य श्रीमती सुनीता देवी, अनरवा देवी, मनजीत कुमार, कमली देवी, सहित पंचायत के मुखिया उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment