शिक्षा की सार्थकता में प्रतियोगी का पोषक होना जरूरी--सुदामा पासवान
नौडीहा बाजार:वितीय साक्षरता पर अखिल भारतीय क्विज प्रतियोगिता पर आधारित कार्यक्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा स्तरोन्नत उच्च विद्यालय,नौडीहा बाजार दो छात्र क्रमशः हसनैन अंसारी एवम आयुष कुमार को प्रदत प्रथम विजेता पारितोषिक वितरण की उत्कंठा से प्रेरित होकर विद्यालय प्रधान रोहित कुमार एवम सभी सभी सहायक शिक्षक /शिक्षिका के सानिध्य में एक संम्मान समारोह आयोजित की,जिसमे अतिथि के रूप में मुख्यरूप से जीप सदस्य सुदामा पासवान,नौडीहा थाना पुलिस पदाधिकारी शंकर टोपो ने भाग लिया।इस अवसर पर जीप सदस्य सुदामा पासवान ने कहा की शिक्षण संस्थान में प्रतियोगी वातावरण पैदा करना जरूरी है।उक्त दोनों प्रेरणा स्रोत छात्र से बच्चे को सिख लेनी चाहिये कि सतत लगन से ही कोई मुकाम हासिल किया जा सकता है।वही पुलिस पदाधिकारी शंकर टोपो ने शिक्षकों को नसीहत दी कि बंच्चो को पाठ्यक्रम में वैधानिक चेतना भी जागृत करना चाहिये,ताकि गाँव घर मे नासमझी में बेवजह आपसी झड़प से लोगो को बचाया जा सके।अंत मे दोनों विजेता कर्णधार को सुदामा पासवान और शंकर टोपो ने सयुक्त रूप से लड्डू खिलाकर उनका हौसला बढ़ाया।सहायक शिक्षक आनंद सिंह सहित दोनों प्रतिभागी छात्रों को मंचासीन अतिथियों ने अपने कर कमलों से पुरस्कार देकर सभा समाप्ति की घोषणा की।
Comments
Post a Comment