छठ पूजा को लेकर कमेटी गठित, नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार आज दिनांक 13,10,2022 को साम 7 बजे महाबिर मन्दिर के प्रांगण में छठ पूजा को धूम धाम से मनाने के लिए एक बैठक की गई बैठक के अध्यक्षता अमरेश कुमार श्रीवास्तव और संचालन आजाद गुप्ता ने किया , तथा छठ महापर्व को सफल संचालन हेतु समिति का गठन किया गया।
संरक्षक अमरेश श्रीवास्तव , प्रेम कुमार बबलू
अध्यक्ष : आजाद कुमार गुप्ता
उपाध्यक्ष: रूपेश कुमार सोंडिक्
सचिव: अभिषेक कुमार संडल
उप सचिव: प्रमोद गुप्ता बाबु
कोषाध्यक्ष: राकेश गुप्ता मंटु
उप कोषाध्यक्ष : रोहीत कुमार
मीडिया प्रभारी: जनक कुमार
तथा सभी सक्रिय सदस्य : गट्टू, मंडल, दीपु,राजू गुप्ता , अजय गुप्ता, अजय सौंदीक, राजु लाल, सुनील सोनी, राहुल, विशाल, प्रेम प्रकाश, लालगुड़ु, पिंटु सौंदिक, छोटू मधेशिया, छोटु मोदी, सतनारायण गुप्ता, कुन्दन मधेशिया, बनारसी प्रसाद, ऊदल सिंह, रवि जायसवाल, संदीप गुप्ता, सोनू मधेशिया, विनोद सोनी, अरुण लाल बाबू, अन्य । समिति गठन के पश्चात लाइट साउंड, पंडाल, जागरण के साथ साथ सूर्य भगवान का मूर्ती पूजन का निर्णय लिया गया ।
Comments
Post a Comment