राजु श्रीवास्तव ने छठव्रती के बीच 200 लीटर दूध का किया निशुल्क वितरण,नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार:  सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन अनुष्ठान खरना के अवसर पर  नावाटाड़ पंचायत निवासी  राजू श्रीवास्तव ने हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी नौडीहा मुख्य बाजार, नीमा ,नावाटाड़, मध्या ,हरिना सहित अन्य जगहों पर छठव्रती के घर जा जाकर  दूध  का वितरण निशुल्क किया इस दौरान 200 लीटर दुध का वितरण किया उन्होंने कहा पवित्रता और शुद्धता का महान पर्व छठ पूजा के अवसर पर इस तरह का सेवा करने का मौका बहुत ही सौभाग्य से प्राप्त होता है। छठी माई मुझे इस लायक बनाये की मैं हमेसा सेवा करने में पीछे न रहूं।
इस मौके पर सोनु कुमार ,दिपक कुमार शामिल हुए

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत