*आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार शिविर में आए कुल 1100आवेदन,ऑन स्पॉट 600 का हुआ निष्पादन*

नौडीहा बाजार : इन दिनों जिले में आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीण के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी शिविर लगाकर लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है.इसी क्रम में रविवार को नावाटाड़ पंचायत शिविर मे लगाया गया.इन शिविर में कुल 1100 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 600 का ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया.इस दौरान सबसे अधिक एप्लीकेशन सामाजिक सुरक्षा से संबंधित थे
इसके बाद शिविर में नौडीहा बाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल , जिला परिषद सदस्य सुदामा प्रसाद,विधायक प्रतिनिधि संतोष पाठक मुखिया निर्मला देवी पंचायत समिति प्रतिनिधि किशोर विश्वकर्मा ,समाजसेवी आलोक यादव,डाक्टर मोहम्मद रजी  की उपस्थिति में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत पीसीसी, नली योजनाओं का शिलान्यास किया गया.यहां लगाये गये शिविर में लाभुकों के बीच कंबल,धोती-साड़ी समेत अन्य परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया.सावित्रीबाई फुले योजना के तहत 50 से अधिक आवेदन प्राप्त किये गये.इसी तरह अन्य शिविरों में भी लाभुकों को अलग-अलग योजनाओं से लाभान्वित किया गया इस मौके पर पंचायत सेवक अरविंद कुमार, रोजगार सेवक कमोद सिंह,  जेएसएलपीएस बीपीओ प्रदीप खल्को, नरेगा बीपीओ चंद्र शेखर कुमार ,बिओ प्रमोद कुमार वार्ड सदस्य   अमित मिश्रा, सभी विभागों के अधिकारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत