Posts

Showing posts from October, 2022

भाजयुमो अध्यक्ष ने फल प्रसाद का छठव्रती के बीच किया वितरण, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार :लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर भाजयुमो अध्यक्ष रैशन सिंह के द्वारा, विशनपुर पंचायत के ग्राम बिसुनपुर, बारा, कठौतीया, बरवाहिया, झलदाग, जमालपुर, मायापुर ,निमियाटाड़ मे 150 घरो तक फल प्रसाद बितरण कर लोगो का आर्शीवाद प्राप्त किया ,इस मौके पर अविनाश सिंह, निखिल ,धीरज ,राजन, पवन, अभय ,नन्दलाल शर्मा ,बिनय तिवारी, अनिल सिंह ,प्रिंस सिंह ,नीरज, सनोज जीतेन्दर पासवन समीम अंकित लखन विश्वकर्मा बाबु ऊर्फ सोनू  शामिल हुए

राजु श्रीवास्तव ने छठव्रती के बीच 200 लीटर दूध का किया निशुल्क वितरण,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार:  सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन अनुष्ठान खरना के अवसर पर  नावाटाड़ पंचायत निवासी  राजू श्रीवास्तव ने हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी नौडीहा मुख्य बाजार, नीमा ,नावाटाड़, मध्या ,हरिना सहित अन्य जगहों पर छठव्रती के घर जा जाकर  दूध  का वितरण निशुल्क किया इस दौरान 200 लीटर दुध का वितरण किया उन्होंने कहा पवित्रता और शुद्धता का महान पर्व छठ पूजा के अवसर पर इस तरह का सेवा करने का मौका बहुत ही सौभाग्य से प्राप्त होता है। छठी माई मुझे इस लायक बनाये की मैं हमेसा सेवा करने में पीछे न रहूं। इस मौके पर सोनु कुमार ,दिपक कुमार शामिल हुए

*आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार शिविर में आए कुल 1100आवेदन,ऑन स्पॉट 600 का हुआ निष्पादन*

Image
नौडीहा बाजार : इन दिनों जिले में आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीण के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी शिविर लगाकर लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है.इसी क्रम में रविवार को नावाटाड़ पंचायत शिविर मे लगाया गया.इन शिविर में कुल 1100 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 600 का ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया.इस दौरान सबसे अधिक एप्लीकेशन सामाजिक सुरक्षा से संबंधित थे इसके बाद शिविर में नौडीहा बाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल , जिला परिषद सदस्य सुदामा प्रसाद,विधायक प्रतिनिधि संतोष पाठक मुखिया निर्मला देवी पंचायत समिति प्रतिनिधि किशोर विश्वकर्मा ,समाजसेवी आलोक यादव,डाक्टर मोहम्मद रजी  की उपस्थिति में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत पीसीसी, नली योजनाओं का शिलान्यास किया गया.यहां लगाये गये शिविर में लाभुकों के बीच कंबल,धोती-साड़ी समेत अन्य परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया.सावित्रीबाई फुले योजना के तहत 50 से अधिक आवेदन प्राप्त किये गये.इसी तरह अन्य शिविरों में भी लाभुकों को अलग-अलग योजनाओं से लाभान्वित किया गया इस मौके पर पंचायत सेवक अरविं...

नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय की स्थापना से पलामू प्रमंडल में उच्च शिक्षा के दायरे का हुआ विस्तार : माननीय राज्यपाल*

Image
नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय की स्थापना होने से पलामू प्रमंडल में उच्च शिक्षा के दायरे का विस्तार हुआ है। एम०बी०ए, एम०सी०ए, इंजीनियरिंग, एम०बी०बी०एस०, एल०एल०बी०, नर्सिंग व फार्मेंसी जैसे पाठ्यक्रम इस विश्वविद्यालय में उपलब्ध है। यह प्रसन्नता का विषय है कि आज हमारे शिक्षण संस्थानों में पहले से कहीं अधिक विद्यार्थी पढ़ रहे हैं, लेकिन हमें शिक्षा की गुणवत्ता पर अब भी ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। यह बातें माननीय राज्यपाल झारखंड सह विश्वविद्यालयों के कुलपति श्री रमेश बैस ने कही। वे आज पलामू के नीलाम्बर- पीताम्बर विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह के अवसर पर बोल रहे थे। कार्यक्रम जीएलए कॉलेज मैदान के दीक्षांत मंडप में आयोजित था। *उपाधि ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को बधाई* राज्यपाल ने सर्वप्रथम, दीक्षांत समारोह के ऐतिहासिक एवं पुनीत अवसर पर सभी उपाधि ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को शुभकामनाएँ एवं बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी बधाई दिया, जिनके अथक प्रयास से उन्हें यह सफलता प्राप्त ह...

छठ पूजा को लेकर कमेटी गठित, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार आज दिनांक 13,10,2022 को साम 7 बजे महाबिर मन्दिर के प्रांगण में छठ पूजा को धूम धाम से मनाने के लिए एक बैठक की गई बैठक के अध्यक्षता अमरेश कुमार श्रीवास्तव और संचालन आजाद गुप्ता ने किया , तथा छठ महापर्व को सफल संचालन हेतु समिति का गठन किया गया। संरक्षक अमरेश श्रीवास्तव , प्रेम कुमार बबलू  अध्यक्ष : आजाद कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष: रूपेश कुमार सोंडिक्  सचिव: अभिषेक कुमार संडल  उप सचिव: प्रमोद गुप्ता बाबु कोषाध्यक्ष: राकेश गुप्ता मंटु उप कोषाध्यक्ष : रोहीत कुमार मीडिया प्रभारी: जनक कुमार तथा सभी सक्रिय सदस्य : गट्टू, मंडल, दीपु,राजू गुप्ता , अजय गुप्ता, अजय सौंदीक, राजु लाल, सुनील सोनी, राहुल, विशाल, प्रेम प्रकाश, लालगुड़ु, पिंटु सौंदिक, छोटू मधेशिया, छोटु मोदी, सतनारायण गुप्ता, कुन्दन मधेशिया, बनारसी प्रसाद, ऊदल सिंह, रवि जायसवाल, संदीप गुप्ता, सोनू मधेशिया, विनोद सोनी, अरुण लाल बाबू, अन्य । समिति गठन के पश्चात लाइट साउंड, पंडाल, जागरण के साथ साथ सूर्य भगवान का मूर्ती पूजन का निर्णय लिया गया ।

हाइवा के चपेट मे आने से एक की मौत,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: कल दिन 12 बजे के आसपास मंजुराही जय गुरुदेव  माईन्स में कामगार निरंजन कुमार पिता शाहदेव राम ,ग्राम कऊवल टोला महुलनिया का निवासी जो मननदोहर रास्ते में हाइवा के धक्का लगने से गंभीर रुप से घायल हो गया जिसका इलाज के दौरन मौत हो गया

लक्ष्मी पुजा को लेकर महाजन क्लब का गठन ,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: रविवार नौडीहा बाजार स्थित सनशाइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे महाजन क्लब द्वारा आयोजित बैठक की गई और सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया की प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूम धाम से श्री लक्ष्मी पूजा का आयोजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा आयोजन का सफल बनाने के लिए महाजन क्लब कमेटी के सदस्यों का सर्व सहमति से अध्यक्ष मनोज प्रसाद गुप्ता उपाध्यक्ष चंद्रभुषण गुप्ता, सचिव कुंदन गुप्ता, उपसचिव अभिषेक गुप्ता, कोषाध्यक्ष संकेत गुप्ता, उपकोषाध्यक्ष बनारसी प्रसाद ,संतोष गुप्ता संरक्षक आलोक यादव,अमरेश श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह एंव मीडिया प्रभारी डा० रंजीत कुमार का चयन किया गया