उ० प्रा० विद्यालय शिवपुर ,न्यू प्रा०विद्यालय तैलियाडीह पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप ,ग्रामीणों ने सबंधित विभागों को दी आवेदन, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार: इन दिनो लगातार विद्यालय में ब्यात भष्टाचार खुलकर सामने आ रहा है ऐसे ही नामुदाग पंचायत के दो विद्यालय पर भष्टाचार का आरोप लगाया गया है उ० प्रा० विद्यालय शिवपुर के प्रधानाध्यापक सह सचिव लोकनाथ प्रसाद गुप्ता एंव न्यू प्रा० विद्यालय के अध्यापक सह सचिव अभिमन्यु प्रसाद पर ग्रामीणों ने भष्टाचार का आरोप लगाया है,आवेदन के अनुसार  विकास फंड गबन , विद्यालय मरम्मती  रंग रोगन के नाम पर प्राप्त  राशि का गबन,कुकींग कोष्ट का पैसा गबन , विद्यालय के प्रति उदासीन रवैया , विद्यालय को राजनीति मंच बनाना ,शिक्षा प्रणाली ठप सहित दर्जनों आरोप ग्रामीणों के तरफ से लगाया गया है जिसपर नामुदाग पंचायत मुखिया जितेंद्र कुमार पासवान ने अनुशंसा करके आवेदन को मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, परियोजना निदेशक, मानव संसाधन विकास मंत्री ,सचिव झारखंड सरकार, आयुक्त पलामू प्रमंडल, उपायुक्त को भेजा है

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार