झारखण्ड माइंस सेफ्टी का ऐतिहासिक सेमिनार आहूत।,छतरपुर

छतरपुर:आज दिनांक 25/08/22 को विजयतारा होटल छत्तरपुर में माइंस सेफ्टी झारखण्ड सरकार के निर्देशन में एक सेमिनार आहूत की गयी, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि निदेशक माइंस सेफ्टी  आफताब अहमद,उप निदेशक अजाब्स मोहमद,जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार, अम्बेस्टि हिंडाल्को  राजेश रंजन ,मंचासीन निदेशक विजय स्टोन रविशंकर सिंह,सतीश तिवारी , पलामू जिला माइंस एसोसिएशन एवम जिले के सैकड़ो  विभिन्न माइंस ओनर भाग लिये।सभा सम्बोधन की परंपरा निभाते हुए रंजीत प्रसाद सिंह ने मंच संचालन के लिये सतीश पांडेय को आमंत्रित किया।मुख्य अतिथि माइंस एंड सेफ्टी झारखण्ड सरकार आफताब अहमद ने माइंस में होने वाली अनचाही दुर्घटना की रोकथाम के लिये आवश्यक एतिहात बरतने पर बल दिया,साथ ही नक्शल प्रभावित क्षेत्र होने के नाते प्रयुक्त होने वाले बारूद की प्रविष्टि में सावधानी बरतने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही।छत्तरपुर जैसे देहात में आलाधिकारी का विजयतारा जैसे होटल में सेमिनार होना ऐतिहासिक माना जा रहा है।मुख्य अतिथि काफी खुश नजर आए और  आगामी सेफ्टी दिवस का आयोजन का वेन्यू  विजयतारा होटल में रखने एवम मजाकिया लहजे में विजयतारा निदेशक बाबूआ जी से होटल खर्च में रियायत मूल्य पर विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार