श्री राम सेना ने छठ घाट का अतिक्रमण के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा,मेदिनीनगर

आज श्रीराम सेना ने माननीय मेदिनीनगर नगर निगम की नगर आयुक्त महोदया को शिवाला रोड कोयल तट पर स्थित छठ घाट पर हो रहे अवैध पक्का निर्माण के द्वारा छठ घाट का अतिक्रमण के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा । कुछ लोगों के द्वारा मेदनीनगर शिवाला रोड कोयल तट पर छठ घाट का जोर शोर से पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा है इससे हिंदू जनमानस में भारी आक्रोश है। ज्ञात हो की इस घाट पर मेदिनीनगर शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी छठ व्रत धारी माताएं बहने एवं भक्तगण यहां छठ मनाने आते हैं और रात्रि में रुकते भी हैं, यह एकमात्र स्थल है जहां से शहरवासी कोयल नदी के मनोरम दृश्य का आनंद लेते हैं और यह कोयल नदी आसपास के क्षेत्र के लिए जीवनदायी है ऐसे में छठ घाट का अतिक्रमण बिल्कुल ही निंदनीय एवं कडी कार्यवाई करने योग्य है। अतः श्रीराम सेना यह आग्रह करती है की अतिक्रमण को हटाकर इस घाट को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए और अतिक्रमणकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न नहीं हो । साथ ही साथ मेदनीनगर नगर निगम की नगर आयुक्त महोदया को सौपे गए ज्ञापन की प्रतिलिपि महापौर ,मेदिनीनगर नगर निगम एवं उप महापौर, मेदिनीनगर नगर निगम को भी दी गई।
इस संदर्भ में माननीय सदर अनुमंडल पदाधिकारी  मेदिनीनगर श्री राजेश कुमार साह को भी ज्ञापन सौंपा गया और इसकी प्रतिलिपि शहर थाना प्रभारी मेदिनीनगर को भी दी गई ।
ज्ञापन सौंपने हेतु प्रतिनिधिमंडल में श्रीराम सेना राज्य प्रमुख पंकज कुमार जायसवाल, विश्व हिंदू परिषद सामाजिक समरसता प्रमुख पप्पू कुमार लाठ,बिट्टू कुमार, आकाश कुमार, विकास कुमार सिंह ,विशाल कुमार एवं अन्य साथी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार