नाद ब्राह्म कला मंच में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय संगीत दिवस ।

नौडीहा बाजार: पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के प्रताप नगर  रेडमा  के द्वारा देर शाम अंतरराष्ट्रीय संगीत दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर संस्था के वरीय कलाकार श्री रमेश पाठक ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके बाद शहर के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक सौरभ दुबे जिन्होंने राग यमन में अपनी प्रस्तुति दी तबले पर प्रख्यात तबला वादक कमेश्वर सिंह जी का साथ रहा इसके बाद सुमन मिश्रा का मनमोहक गायन रहा,संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने मनमोहक  ठुमरी गाकर सभा का क़ायम रखा अंत में बाँसुरी वादक पवन शर्मा एवं स्वर्णकार ने कार्यक्रम का समापन किया।नाद ब्रह्म पलामू के सारे वरीय एवं गुनी कलाकार को जोड़ने का प्रयत्न कर रहा है ।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार