घर के छत पर रखे मटर,खेसारी के बोझा जलकर खाक, समाजसेवी राजु प्रसाद ने की आर्थिक मदद, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार: ललगाड़ा पंचायत निवासी विनोद यादव के घर के छत पर रखे खेसारी व मटर मे अचानक आग लग गया जिसे लगभग चार किंवटल अनाज जलकर खाक हो गया ,मिली जानकारी के अनुसार छत से आग के लपेटे दिखाई दिया आनन फानन में लोग छत पर चढकर  मटर ,खेसारी का बोझा किसी तरह निचे गिराया और बड़ी अनहोनी घटना होने से बचा वहीं सूचना मिलते ही ललगाड़ा मुखिया प्रत्याशी  निकी कुमारी के पति सह समाजसेवी राजु प्रसाद स्थल पर पहुंच कर विनोद यादव को संत्वना दी व एगारह सौ सहायता के रूप मे दी

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार