ग्राम गुलाबझरी में सूर्य मंदिर निर्माण का कार्य हुआ आरंभ-,नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार: लक्ष्मीपुर पंचायत के गुलाबझरी में प्रस्तावित सूर्य मंदिर एवं तलाब का निर्माण कार्य पूजा अर्चना के साथ शुरू कर दी गई। भव्य मंदिर के निर्माण के लिए पूर्व में ही विधिवत शुभ आरंभ की गई थी।। समिति के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह ने कहा कि -----लोगों का सहयोग जैसे जैसे प्राप्त हो रही है मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। मुख्य कार्यकारी संतोष कुमार सिंह एवं पिंटू कुमार पटेल यथाशीघ्र मंदिर निर्माण के लिए अपनी तत्परता को व्यक्त किए। मौके पर कोषाध्यक्ष भुलेन्द्र प्रसाद सिंह, नरेश सिंह, देवेंद्र सिंह सदस्य अजीत कुमार सिंह ,रंजीत कुमार सिंह ,गजेंद्र सिंह, सत्येंद्र चौधरी, सत्येंद्र चंद्रवंशी ,संतन माली ,डॉ प्रभु शर्मा , चंदन कुमार पटेल , अमित कुमार पटेल, प्रमोद सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment