रामनवमी जूलुस को देखते हुए , नौडीहा पुलिस प्रसाशन ने निकाला फ्लैग मार्च।,नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार:आज विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल एवं थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव ने सयुक्त रूप से रामनवमी जूलुस को शांति एवं सुब्यवस्थित ढंग से मनाए जाने एव एतिहातन चेतावनी के रूप में नौडीहा की रिहायशी इलाके में पुलिस फ्लैग मार्च किया।इस फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में नौडीहा की सड़कों पर शांति दूत के रूप में पुलिस जवान को उतारा गया।इस अवसर पर पुलिस प्रशासन की सक्रियता का मुक एहसास नौडीहा वासियों को दिलाया गया।यह फ्लैग मार्च इस बात का द्योतक है कि अमन में खतरा पैदा करने वाले असमाजिक तत्वो से निबटने के लिए नौडीहा पुलिस सदैव तत्पर है।
Comments
Post a Comment