विद्यालय के चापाकल से निकल रहे दुषित पानी से परेशान, नये चापाकल लगाने की मांग,नौडीहा बाजार

नौडीहा बाज़ार : नावाटाड़ पंचायत के नीमा मे उत्क्रमित मध्य विद्यालय का चापाकल का जलस्तर नीचे चला गया है जिसे गंदे पानी निकल रहे है वो भी काफी मश्क्कत के बाद,और ये दूषित पानी पीने से स्कूल के छात्र बीमार पड़ सकते है जिसको लेकर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अर्जुन राम व आलोक यादव ने बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल को  लिखित आवेदन देकर उसके जगह पर  पुनः एक नये चापाकल लगवाने की मांग की है

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत