टीपीसी एरिया कमांडर ने किया सरेंडर, लोटा मुख्य धारा पर ,रामगढ, पलामू
झारखण्ड पुलिस के द्वारा उग्रवादियों के उन्मूलन हेतु लगातार कार्यवाई की जा रही है। इन कार्यवाईयों के अंतर्गत जहां एक ओर उग्रवादियों के उन्मूलन हेतु उनके मांद में सघन अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर झारखण्ड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पूर्नवास नीति का प्रचार–प्रसार धुर उग्रवादी एवं दूरस्त इलाकों में सफलता पूर्वक किया जा रहा है। इसी कडी में झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुर्नवास नीति तथा पलामू पुलिस के अथक प्रयास से प्रभावित होकर आज उपायुक्त महोदय श्री शशिरंजन भा0प्र0से0 एवं पुलिस अधीक्षक महोदय पलामू श्री चंदन कुमार सिन्हा भा0पु0से0 के समक्ष प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टी0पी0सी0 के एरिया कमांडर अभय जी उर्फ सकेन्द्र यादव पिता झगरू यादव ग्राम मुसरमु कटहरटोला थाना रामगढ़ जिला पलामू के द्वारा दो 3.15 बोल्ट एक्शन राईफल एवं गोली के साथ आत्मसमर्पण किया है।
संक्षिप्त पूर्ववृत्त
अभय जी उर्फ सकेन्द्र यादव का जन्म वर्ष 1993 में हुआ था। क्रियावादी गणेश लाल अग्रवाल स्कूल, डालटनगंज से मैट्रिक पास किये। इनका घर घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र एवं जंगल क्षेत्र में होने के कारण गांव में जब-तब नक्सली आया करते थे और गांव के युवकों को पार्टी में शामिल होने के लिए दबाव डालते थे। वर्दी तथा हथियार को देखकर ये उनकी बातों में आ गये तथा वर्ष 2014 में टी0एस0पी0सी0 के नितांत जी के दस्ता में शामिल हो गये। वर्ष 2014 के अगस्त माह में अपने संगठन के साथियों के साथ मिलकर लेवी वसूलने के लिए ग्रामीण बैंक रंका के मैनेजर रामलाल राम को थम्हवा स्कूल चैनपुर के पास से अपहरण कर लिया। वर्ष 2015 में ये टी0एस0पी0सी0 के रौशन जी के साथ संगठन में चलने लगे। वर्ष 2016 के अप्रेल माह में मुसुरमु स्थित मोहन यादव के घर जाकर उन्हें गोली चलाकर डराया धमकाया था। जनवरी वर्ष 2017 में चौवानटांड़ स्थित ढोलमंदरी जंगल �
Comments
Post a Comment