नौडीहा इकाई बजरंग दल गठन के बाद पहली बार महाशिवरात्रि पर निकाली झांकी, नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार: बजरंग दल नौडीहा इकाई का गठन के बाद पहली बार बजरंग दल ने भगवान शिव शंकर माता पार्वती जी का झाकी नौडीहा मुख्य बाजार भ्रमण करते हुए हरिना से पुनः नौडीहा शिव मंदिर तक भ्रमण किया इस दौरान पुरे क्षेत्र भगवान शिव के जयकारे से गुंज उठा और भक्तिमय हो गया इस मौके पर अमरजीत गुप्ता ,संतोष गुप्ता, विवेक गुप्ता ,बाबू गुप्ता ,अभिषेक शौंडीक सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे
Comments
Post a Comment