नौडीहा इकाई बजरंग दल गठन के बाद पहली बार महाशिवरात्रि पर निकाली झांकी, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार: बजरंग दल नौडीहा इकाई का गठन के बाद पहली बार बजरंग दल ने भगवान शिव शंकर माता पार्वती जी का झाकी  नौडीहा मुख्य बाजार भ्रमण करते हुए हरिना से पुनः नौडीहा शिव मंदिर तक भ्रमण किया इस दौरान पुरे क्षेत्र भगवान शिव के जयकारे से गुंज उठा और भक्तिमय हो गया इस मौके पर अमरजीत गुप्ता ,संतोष गुप्ता, विवेक गुप्ता ,बाबू गुप्ता ,अभिषेक शौंडीक सहित  काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत