Posts

Showing posts from March, 2022

विद्यालय के चापाकल से निकल रहे दुषित पानी से परेशान, नये चापाकल लगाने की मांग,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाज़ार : नावाटाड़ पंचायत के नीमा मे उत्क्रमित मध्य विद्यालय का चापाकल का जलस्तर नीचे चला गया है जिसे गंदे पानी निकल रहे है वो भी काफी मश्क्कत के बाद,और ये दूषित पानी पीने से स्कूल के छात्र बीमार पड़ सकते है जिसको लेकर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अर्जुन राम व आलोक यादव ने बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल को  लिखित आवेदन देकर उसके जगह पर  पुनः एक नये चापाकल लगवाने की मांग की है

स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे कार्यक्रम के तहत लगाये गए सतरंगी फुल, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे कार्यक्रम के तहत स्तोरन्नत उच्च विद्यालय गुलाबझरी  , नौडीहा बाजार में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्ष एवं विभिन्न प्रकार के खुशबूदार एवं सतरंगी फूलों की पौधे का रोपण किया गया। साथ ही स्वच्छता के संकल्प को दृढ़ता से पालन के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया।  विद्यालय के बच्चों के द्वारा स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक पेश की गई। साथ ही बच्चों के मध्य पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी अखिलेश चंद्र रंजन, शिक्षक मनीष कुमार तिवारी, धनंजय कुमार, सुरेंद्र प्रजापति, इम्तियाज अंसारी, प्रदीप कुमार गुप्ता , उदय प्रताप सिंह, संजय कुमार सिंह सहित बाल संसद के सदस्य एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से भाग लिए । साथ ही  आज विद्यालय में शुद्ध जल की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के विद्यालय परिवार की ओर से वाटर फिल्टर RO लगाया । शुद्ध पेयजल बच्चों को मिलना आरंभ हो गया है। विद्यालय में RO लगने से बच्चे, अभिभावक, एवं शिक्षक हर्ष...

रामनवमी पूजा को लेकर थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक संपन्न, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: थाना परिसर में रामनवमी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल ने की तो वहीं संचालन थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव ने की ,रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण हो इसके लिए हिंदू समाज व मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों ने विस्तृत चर्चा की और भाईचारे के साथ रामनवमी पूजा मनाने का निर्णय हुआ, थाना प्रभारी व बीडीओ ने कहा कि पुजा भाईचारे के साथ मनाये पुलिस हर मोड़ पर सुरक्षा प्रदान करेगी पर अगर त्यौहार के आड़ मे किसी को कष्ट पहुचाने की कोशिश की गई तो पुलिस सख्त कदम उठायेगी , इस मौके पर एसआई आजाद अंसारी, एएसआई महादेव उरांव, शोमाय मिलगांडी, प्रमुख फुलवा देवी ,शिक्षक तीलक सिंह,मुखिया विजय प्रसाद, श्याम सुंदर चौधरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

स्वास्थ्य सहीया ने बेटी बचाओ भ्रूण हत्या बंद करो को लेकर निकाली प्रभातफेरी, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहअतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे आज स्वास्थ्य सहिया ने भ्रूण हत्या बंद करो व बेटी बचाओ को लेकर प्रभात फेरी निकाली इस दौरान सभी को भ्रूण हत्या बंद करो ,बेटी बचाओं को लेकर जागरूकता अभियान चलाया इस मौके पर सहीया साथी कुमारी कांति दास,आसमां खातुन, उर्मिला कुँवर, उर्मिला देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे

रामनवमी जुलूस को लेकर विश्व हिंदू परिषद का प्रखण्ड स्तरीय बैठक संपन्न, जुलूस को ऐतिहासिक बनाने का निणर्य, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार :  संगठन बनने के बाद पहली बार विश्व हिन्दू परिषद और बजरंज दल नौडीहा बाजार के बैनर तले रामनवमी जूलूस को भब्य बनाने के लिए रविवार को प्रखण्ड स्तरीय एक बैठक का आयोजन किया  गया जिसमे काफी संख्या में लोग पँहुच कर रामनवमी को भव्य और ऐतिहासिक मनाने का निर्णय लिया जिसका संचालन बजरंगी प्रसाद(भगत जी) ने किया ।वही रामनवमी पूजा समिति का अध्यक्ष राजू प्रसाद ,उपाध्यक्ष आजाद कुमार,सचिव बबलू प्रसाद, उपसचिव प्रमोद कुमार,कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, उपकोषाध्यक्ष बनारसी प्रसाद को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया साथ ही अमरेश श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह,रौशन सिंह, गुड्डू सिंह, रामजी प्रसाद, सुडु प्रसाद तथा अन्य गणमान्य लोगों ने इस पूजा को सफल बनाने का भरोसा दिलाया।

टीपीसी एरिया कमांडर ने किया सरेंडर, लोटा मुख्य धारा पर ,रामगढ, पलामू

Image
झारखण्ड पुलिस के द्वारा उग्रवादियों के उन्मूलन हेतु लगातार कार्यवाई की जा रही है। इन कार्यवाईयों के अंतर्गत जहां एक ओर उग्रवादियों के उन्मूलन हेतु उनके मांद में सघन अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर झारखण्ड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पूर्नवास नीति का प्रचार–प्रसार धुर उग्रवादी एवं दूरस्त इलाकों में सफलता पूर्वक किया जा रहा है। इसी कडी में झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुर्नवास नीति तथा पलामू पुलिस के अथक प्रयास से प्रभावित होकर आज उपायुक्त महोदय श्री शशिरंजन भा0प्र0से0 एवं पुलिस अधीक्षक महोदय पलामू श्री चंदन कुमार सिन्हा भा0पु0से0 के समक्ष प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टी0पी0सी0 के एरिया कमांडर अभय जी उर्फ सकेन्द्र यादव पिता झगरू यादव ग्राम मुसरमु कटहरटोला थाना रामगढ़ जिला पलामू के द्वारा दो 3.15 बोल्ट एक्शन राईफल एवं गोली के साथ आत्मसमर्पण किया है। संक्षिप्त पूर्ववृत्त अभय जी उर्फ सकेन्द्र यादव का जन्म वर्ष 1993 में हुआ था। क्रियावादी गणेश लाल अग्रवाल स्कूल, डालटनगंज से मैट्रिक पास किये। इनका घर घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र एवं जंगल क्षेत्र में होने के कारण गांव में जब-तब नक्सल...

यूक्रेन मे फसें भारतीयों को पौलेंड की मदद, एक समय जामनगर के राजा दिग्विजय सिंह जडेजा ने पौलेंड के हजारों अनाथ बच्चों को दिया था शरण,

Image
google Copy&Post रूस के सैन्य हमलों के बीच यूक्रेन से निकल रहे भारतीयों को पड़ोसी देश पोलैंड का बड़ा सहारा मिल रहा है। पोलैंड में उनके रहने-खाने और अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। कभी भारत ने पोलैंड के सैकड़ों बच्चों को पनाह दी थी। उस वक्त खुद पोलैंड इसी रूस के हमले का शिकार हुआ था। दरअसल, जगत कल्याण की कल्पना भारतीय जनमानस में परंपरा से रची-बसी हुई है। पश्चिमी देश पोलैंड ने इसका ऐसा अनुभव किया कि भावविभोर होकर चौराहे, पार्क, स्कूल को भारत के एक महाराजा का नाम दे दिया। वो थे- तत्कालीन जामनगर रियासत के महाराजा दिग्विजय सिंहजी जडेजा। उन्होंने पोलैंड की नई पौध को उस वक्त सींचा जब वो जर्मनी और रूस के हमले में बेसहारा हो गई थी। बात हो रही है युद्ध में अनाथ हुए पोलैंड के करीब 1000 बच्चों की जिन्हें महाराजा दिग्विजय सिंह ने न केवल पनाह दी बल्कि पिता जैसा साया दिया। पोलैंड सरकार ने महाराजा दिग्विजय सिंह को मरणोपरांत अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान कमांडर्स क्रॉस ऑफ दि ऑर्डर ऑफ मेरिट से नवाजा। बात द्वितीय विश्वयुद्ध की है जब... दरअसल, द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान वर्ष 19...

फुड लाइसेंसिंग कैंप का आयोजन ,ऑन सपोर्ट पाँच लोगों को दिया लाइसेंस, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार प्रखण्ड कार्यालय सभागार में फुड लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया शिविर में नावाटाड़ पंचायत के दुकानदार मित्रो ने जागुरूक होकर 46 लोगो ने आवेदन किया जिसमें ऑन स्पोर्ट पांच लोगों को फुड इंस्पेक्टर मनोज कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल,प्रखण्ड प्रमुख फुलवा देवी, सांसद प्रतिनिधि अमरेश कुमार श्रीवास्तव ने संजुक्त रूप से रामाशीष कुमार, मनोज राम, डब्बू किराना स्टोर सहित अन्य को लाइसेंस दिया गया ।वही फुड इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने दुकानदार मित्रो को बताया कि बचे सभी लोगो को दो दिन के अंदर में लाइसेंस दे दिया जाएगा ।

नौडीहा इकाई बजरंग दल गठन के बाद पहली बार महाशिवरात्रि पर निकाली झांकी, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: बजरंग दल नौडीहा इकाई का गठन के बाद पहली बार बजरंग दल ने भगवान शिव शंकर माता पार्वती जी का झाकी  नौडीहा मुख्य बाजार भ्रमण करते हुए हरिना से पुनः नौडीहा शिव मंदिर तक भ्रमण किया इस दौरान पुरे क्षेत्र भगवान शिव के जयकारे से गुंज उठा और भक्तिमय हो गया इस मौके पर अमरजीत गुप्ता ,संतोष गुप्ता, विवेक गुप्ता ,बाबू गुप्ता ,अभिषेक शौंडीक सहित  काफी संख्या में लोग उपस्थित थे