चोरी के बाइक फरोक के मामले में दो युवक गिरफ्तार, भेजी गई न्यायिक हिरासत,छतरपुर
छतरपुर पुलिस के दौरा गुप्त सूचना के आधार पर दिन सोमवार को छापामारी की गई छापामारी के क्रम में चोरी की बाइक खरीद करने के आरोप में दो युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। आपको बता दें कि कुछ दिनों से छतरपुर प्रखंड में बाइक चोरी की घटना जोरो से चल रहे थी उसे मद्देनजर देखते हुए छतरपुर थाना प्रभारी ने टीम गठन कर दो युवक को धर दबोचा,जिसका नाम शुभम कुमार पिता संतोष राम लोहराही छतरपुर का रहने वाला हैं। वही दूसरा दीपक कुमार पिता नागेंद्र विश्वकर्मा ग्राम मानहु दोनों थाना छतरपुर जिला पलामू के रहने वाला हैं।जिसे पल्सर मोटरसाइकिल के साथ जप्त कर थाना परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से रखा गया है। उक्त पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जिस संबंध में छतरपुर कांड संख्या 234/2021 दिनांक 20/12/ 2021 धारा भा.द.वि. 414/34 दर्ज कर अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छतरपुर पुलिस छापेमारी कर रही है।
Comments
Post a Comment