सूर्य मंदिर निर्माण हेतु किया गया भूमि पूजन, गुलाबझरी, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार : लक्ष्मीपुर पंचायत के गुलाबझरी मे आज सूर्य मंदिर निर्माण का भूमि पुजन बड़े ही धूमधाम से किया गया विदित हो की  बटाने नदी के तट पर स्थित गुलाबझरी ,नावाडीह, लक्ष्मीपुर, मेदनीपुर, पोखराहा, के गांवों के संगम पर सूर्य मंदिर निर्माण हेतु गुलाबझरी  के स्व  विष्णुपत सिंह, स्व राजेंद्र सिंह के पुत्रों के द्वारा 21कठ्ठा भूमि दान दिया गया इस दौरान मंदिर निर्माण हेतु कमेटी की गठन की गई जिसमें अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, सचिव नरेश सिंह, कोषाध्यक्ष दवेंद्र व भुलेंद्र सिंह ,मुख्य कार्यकारणी संतोष सिंह, पिंटू पटेल को मनोनीत किया गया

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार