विंहगम योग संस्थान के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन, नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार : विहंगम योग के सदगुरु उतराधिकारी संत प्रवर विज्ञान देव जी महराज के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर नावाटाड़ पंचायत सचिवालय मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस रक्तदान शिविर में लगभग 30 यूनिट रक्त दान किया गया यह रक्त पलामू ब्लड बैंक को सौंपी जाएगी ताकि कोई भी गरीब खून की कमी से मृत्यु न हो इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि रक्त दान महादान है रक्तदान से ब्यक्ति स्वास्थ्य रहता है किसी भी प्रकार का कमजोरी नहीं होता इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव ,पलामू जिले के संत समाज के संयोजक गिरजा प्रसाद सिंह, सह संयोजक बनारसी प्रसाद यादव,जिला उपदेष्टा लालमध पांडे, जिला पत्रिका प्रभारी चंदन सिंह प्रखंड सेवा प्रभारी रामगोविंद यादव,राकेश, विकास राय कामेश्वर वीश्वकर्मा ,बाबुराम साहु सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे
Comments
Post a Comment