मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप का आयोजन, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार: नामुदाग के मैदान में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूनामेंट का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल प्रखण्ड प्रमुख फुलवा देवी, शिक्षिका जया रानी ने संयुक्त रुप से दिप प्रज्वलित कर मैच का उद्घाटन किया ,पहला मैच नामुदाग बनाम चराई 2 खेला गया इस.दौरान बीडीओ ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की प्रतिभा निखरता है और स्वास्थ्य भी रहते हैं।
इस मौके पर बीपीओ दिपक कुमार उपप्रमुख मनोज कुमार मुखिया श्याम सुंदर चौधरी ,चलितर पासवान शिक्षक तीलक सिंह ,कमलेश कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत