आगनबाड़ी सहायिका चयन मे लगे दस्तावेज पर संदेह ,ग्रामीणों ने दस्तावेज की जाँच की मांग की ,नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार: लक्ष्मीपुर गाँव में बिते 6 अगस्त को आगनबाड़ी सहायिका के चयन प्रक्रिया मे भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए आवेदिका रामकली कुंवर व पोषक क्षेत्र के लोगो ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को लिखित  आवेदन  देकर नियमानुसार चयन करने की मांग की है लोगों ने कहा कि अशोका देवी के दसवीं कक्षा की अंक प्रमाण पत्र पर संदेह है और इसकी उच्च स्तरीय जाँच की मांग की है बताते चलें कि 6 अगस्त को लक्ष्मीपुर गांँव मे आगनबाड़ी सहायिका के पद का चयन हेतु एसडीपीओ कामेश्वर बेदिया व महीला प्रवेक्षिका गिता कुमारी कहा मौजूदगी मे आमसभा कि आयोजन हुआ था  ,बता दें कि आगनबाड़ी चयन मे लगातार काफी गड़बड़ी प्रखण्ड नौडीहा बाजार में मिल रहा है,नामुदाग पंचायत में सेविका के चयन प्रक्रिया के दौरान फर्जी सर्टिफिकेट मिला था वहीं ललगाड़ा पंचायत के कुहकुह मे महिला प्रवेक्षिका गीता कुमारी पर पैसे की लेनदेन का आरोप लग चुका है

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार