नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितता को लेकर सांसद प्रतिनिधि ने कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,छतरपुर
छत्तरपुर : नगर पंचायत कार्यालय छत्तरपुर में चरमराती विधि व्यवस्था एवं प्रधानमंत्री आवास में हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार के विरुद्ध छत्तरपुर सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार ने छत्तरपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया को उनके कार्यालय में मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को बताया कि नगर पंचायत कार्यालय छत्तरपुर में चरमराती विधि व्यवस्था को दुरुस्त किया जाय । जो लाभुक कार्यालय आये उसका समस्या का निदान सीघ्र किया जाए। लाभुकों को बेवजह परेशान करने वाले कर्मचारियों पर करवाई किया जाए। नगर पंचायत में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास के नाम पर कुछ वार्ड पार्षद एवं उनके सगे संबंधी के द्वारा लोगों से खुलेआम अवैध रूप से पैसे की मांग किया जा रहा है। जो गलत है इसे तत्काल जांच करते हुए एवं नगर पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार पर पाबंदी लगाया जाए। सांसद प्रतिनिधि ने जांचोपरांत करवाई की मांग की है। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी से बात चीत के क्रम में उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी बिचौलिया, दलाल और वार्ड पार्षद भी किसी योजना में पैसे की मांग करता है तो सीधा कार्यालय में संपर्क करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई भी लाभुक यदि किसी भी बिचौलिया, वार्ड पार्षद या कार्यालय के किसी भी कर्मी को किसी तरह कोई घुस देता है तो घुस लेने वाले एवं देने वाले पर भी करवाई किया जाएगा।
Comments
Post a Comment