आगनबाड़ी केंद्र मे सेविका व सहायिका पद का हुआ चयन,नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार: नावाटाड़ पंचायत के दो जगहों पर नावाटाड़ 2 आगनबाड़ी मे सेविका पद व नौडीहा बाजार मे सहायिका पद के लिए स्त्रोनत उच्च विद्यालय धोबनी मे चुनाव कराया गया जिसमे नावाटाड़ 2 आगनबाड़ी केंद्र में सेविका के पद के लिए रिंकू देवी एंव नौडीहा बाजार आगनबाड़ी केंद्र मे सहायिका पद के लिए इंदू देवी का चयन किया गया इस दौरान सीडीपीओ कामेश्वर बेदिया, सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रिवास्तव, बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल,प्रधान बिणा देवी ,सुपरवाइजर गीता कुमारी पंचायत समिति किशोर विश्वकर्मा व  एएनएम ने दोनों को प्रमाण पत्र दिया इस मौके पर काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार