Posts

Showing posts from August, 2021

एक ही रात चोरो ने चार दुकान में हाथ सफाई की ,डगरा ,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: डगरा बाजार में एक ही रात चार दुकान में चोरो ने हाथ सफाई कर दी जिसका लिखित आवेदन थाना को दिया गया इस दौरान बताया गया कि डगरा निवासी विकास यादव के सीएसपी दुकान से एक लैपटॉप, एटीएम मशीन व दस हजार रुपये की चोरी हुई दीलिप  प्रजापति के दुकान से किराना समान,27 लिटर पेट्रोल व  13 हजार रुपये नगद चोरी हुए , देव नंदन प्रजापती के दुकान से किराना समान व तीन हजार वहीं  राजेंद्र सिंह के कपडा दुकान से 10 हजार रुपये 28 तारीख की रात लगभग 12 बजे चोरों ने चोरी कर ली,सभी ने थाना में आवेदन देकर  चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है

आगनबाड़ी सहायिका चयन मे लगे दस्तावेज पर संदेह ,ग्रामीणों ने दस्तावेज की जाँच की मांग की ,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: लक्ष्मीपुर गाँव में बिते 6 अगस्त को आगनबाड़ी सहायिका के चयन प्रक्रिया मे भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए आवेदिका रामकली कुंवर व पोषक क्षेत्र के लोगो ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को लिखित  आवेदन  देकर नियमानुसार चयन करने की मांग की है लोगों ने कहा कि अशोका देवी के दसवीं कक्षा की अंक प्रमाण पत्र पर संदेह है और इसकी उच्च स्तरीय जाँच की मांग की है बताते चलें कि 6 अगस्त को लक्ष्मीपुर गांँव मे आगनबाड़ी सहायिका के पद का चयन हेतु एसडीपीओ कामेश्वर बेदिया व महीला प्रवेक्षिका गिता कुमारी कहा मौजूदगी मे आमसभा कि आयोजन हुआ था  ,बता दें कि आगनबाड़ी चयन मे लगातार काफी गड़बड़ी प्रखण्ड नौडीहा बाजार में मिल रहा है,नामुदाग पंचायत में सेविका के चयन प्रक्रिया के दौरान फर्जी सर्टिफिकेट मिला था वहीं ललगाड़ा पंचायत के कुहकुह मे महिला प्रवेक्षिका गीता कुमारी पर पैसे की लेनदेन का आरोप लग चुका है

नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितता को लेकर सांसद प्रतिनिधि ने कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,छतरपुर

Image
छत्तरपुर : नगर पंचायत कार्यालय छत्तरपुर में चरमराती विधि व्यवस्था एवं प्रधानमंत्री आवास में हो रहे व्यापक भ्रष्टाचार के विरुद्ध छत्तरपुर सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार ने छत्तरपुर नगर पंचायत के  कार्यपालक पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया को उनके कार्यालय में मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को बताया कि नगर पंचायत कार्यालय छत्तरपुर में चरमराती विधि व्यवस्था को दुरुस्त किया जाय । जो लाभुक कार्यालय आये उसका समस्या का निदान सीघ्र किया जाए। लाभुकों को बेवजह परेशान करने वाले कर्मचारियों पर करवाई किया जाए। नगर पंचायत में स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास के नाम पर कुछ वार्ड पार्षद एवं उनके सगे संबंधी के द्वारा लोगों से खुलेआम अवैध रूप से पैसे की मांग किया जा रहा है। जो गलत है इसे तत्काल जांच करते हुए एवं नगर पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार पर पाबंदी लगाया जाए। सांसद प्रतिनिधि ने जांचोपरांत करवाई की मांग की है। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी से बात चीत के क्रम में उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी बिचौलिया, दलाल और वार्ड पार्षद भी किसी योजना में ...

आयुक्त ने छतरपुर के प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय एवं थाना का किया निरीक्षण*

Image
आयुक्त श्री जटाशंकर चौधरी ने आज छतरपुर के प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। वहीं अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों से प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अंचल अधिकारी को कार्यशैली में सुधार करने का निदेश दिया। आयुक्त ने अंचल अधिकारी को निरीक्षण को गंभीरता से लेते हुए दिये गये निदेशों का अनुपालन करने का निदेश दिया। उन्होंने अंचल अधिकारी को सहायक से आगत एवं निर्गत पत्रों की पंजी एवं लंबित की सूची तैयार करने का निदेश दिया। निरीक्षण में आयुक्त ने पाया कि  छतरपुर अंचल में दाखिल खारिज के 346 आवेदन निष्पादित हुए हैं। 154 निष्पादन की प्रक्रिया में है। जबकि 30 दिनों तक में 17 एवं 90 दिन की अवधि वाले 11 लंबित मामले पाये गये। आयुक्त ने दाखिल खारिज के मामलों का कर्मचारी वाइज समीक्षा करने एवं लंबित का शीघ्र निष्पादन का निदेश दिया। आयुक्त ने लंबित सर्टिफिकेट के आवेदनों को भी जल्द निष्पादन करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।  उन्होंने अंचल क्षेत्र की स...

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नौडीहा बाजार प्रखण्ड में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

Image
नौडीहा बाजार : कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जितेंद्र मंडल ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व के आदिवासियों के जन कल्याणार्थ UNO(संयुक्त राष्ट्र महासंघ)के द्वारा आज ही के दिन अर्थात 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में घोषित किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज यह कार्यक्रम आयोजित है। आदिवासियों व कृषकों के समग्र विकास हेतू किसान क्रेडिट कार्ड एवं मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत बकरी का वितरण किया गया।  उन्होंने बताया कि जिला गव्य विकास कार्यालय,पलामू द्वारा इस प्रखण्ड अन्तर्गत 23 कृषक लाभुकों को चयनित किया गया है। जिसमें  आज तीन लाभूको के बीच बकरी वितरण किया गया वहीं दो लोगो के बीच किसान क्रेडिट कार्ड वितरण हुआ इस मौके पर बीओ उपेंद्र कुमार, एटीएम जयगोविंद कुमार,  प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी चंद्र शेखर कुमार,सभी पंचायत प्रतिनिधि व लाभूक उपस्थित थे

आगनबाड़ी केंद्र मे सेविका व सहायिका पद का हुआ चयन,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: नावाटाड़ पंचायत के दो जगहों पर नावाटाड़ 2 आगनबाड़ी मे सेविका पद व नौडीहा बाजार मे सहायिका पद के लिए स्त्रोनत उच्च विद्यालय धोबनी मे चुनाव कराया गया जिसमे नावाटाड़ 2 आगनबाड़ी केंद्र में सेविका के पद के लिए रिंकू देवी एंव नौडीहा बाजार आगनबाड़ी केंद्र मे सहायिका पद के लिए इंदू देवी का चयन किया गया इस दौरान सीडीपीओ कामेश्वर बेदिया, सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रिवास्तव, बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल,प्रधान बिणा देवी ,सुपरवाइजर गीता कुमारी पंचायत समिति किशोर विश्वकर्मा व  एएनएम ने दोनों को प्रमाण पत्र दिया इस मौके पर काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे