सासंद के प्रयास से नौडीहा बाजार में बिजली विभाग ने किया सुधार,जल्द शुरू होगा सब स्टेशन व पावरग्रिड,
नौडीहा बाजार: पलामू सासंद बीडी राम के प्रयास से नौडीहा बाजार प्रखण्ड की बिजली विभाग ने काफी सुधार देखने को मिल रहा है तीन दिन पहले तक बिजली विभाग की ओर से 24 घंटे मे मात्र तीन से चार घंटे बिजली आपूर्ति किया जा रहा था जिसे उमस भरी गरमी मे लोगों की हालत खराब हो गया था जिसकी सूचना नौडीहा सासंद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव ने सासंद बीडी राम को क्षेत्र मे बिजली आपूर्ति में अनियमितता से परेशानी से अवगत करवाया था जिसके बाद बीडी राम ने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों से बाद कर बिजली ब्यवस्था ठीक कर नियमित रूप से देेने को कहा था तब से बिजली मे काफी सुधार आया है वहीं सांसद प्रतिनिधि ने अमरेश श्रीवास्तव ने बनकर तैयार हो चूके सब स्टेशन और पावरग्रिड को चालू कराने का सासंद से अपील किया है
Comments
Post a Comment