सोरहर नदी पर विशेष केंद्रीय सहायता मद से पुलिया का निर्माण को लेकर शिलान्यास,नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार कोविड-19 समस्याओं को झेलते हुए विकास की ओर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए छतरपुर पाटन विधानसभा क्षेत्र के विधायक महोदया श्रीमती पुष्पा देवी तथा पलामू के पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार ने आज दिनांक 4 /6/ 2021 दिन शुक्रवार नौडीहा बाजार प्रखंड के नामुदाग पंचायत के ग्राम तेलियाडीह में सोरहर नदी पुल पर ए सी ए विशेष केंद्रीय सहायता मद से पुलिया का शिलान्यास कर कोसीआर एवं तेलियाडीह के ग्रामीण जनताओं की बहुत दिनों से प्रतीक्षित माँग को पूरा किया यह पथ कोशियारा को जोड़ते हुए ललगाड़ा पंचायत को जाता है
मनोज कुमार एवम पुष्पा देवी ने संयुक्त रूप से जनताओं को कहा कि अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है हाँ इसमें कमी आई है इसलिए हमेशा दो गज दूरी तथा मास्क का हमेशा प्रगोग करना अनिवार्य है साथ साथ अपने अपने केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन लेना कभी नही भूले साथ मे अपने अपने प्रियजनों दोस्तो एवं गाँव के लोगो को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करें तथा मनोज कुमार ने ग्रामीण जनता उसे कहा मेरा नंबर आप सबों के पास उपलब्ध है हमेशा कुछ भी समस्या हो हमसे प्रत्यक्ष रूप से फोन द्वारा अपनी समस्या सूचित करें मैं आपका समस्या को अवश्य निदान करूंगा
इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ,मंडल महामंत्री रामजी मिश्रा ,काशी प्रसाद गुप्ता युवा मोर्चा अध्यक्ष रौशन कुमार सिंह कालदेव साव अभय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह एवम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ ग्रामीण जनता उपस्थित थे
Comments
Post a Comment