प्रखण्ड मे वैक्सीन लेना हुआ आसान, अब मोबाइल वैक्सीनेशन वैन पहुंचेगी गांव एवम मोहल्ले में,नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार में वैक्सीन लेना अब आसान हो गया है। इसके लिए अब लोगों को टीकाकरण केंद्र नहीं जाना होगा। लोग अब अपनी सहूलियत के हिसाब से वैक्सीन ले सकेंगे। जिला प्रशासन के तरफ से वैक्सीन देने की नई व्यवस्था शुरू की जा रही है। उक्त बाते नौडीहा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया ने कही, वे आज वर्चुअल बैठक के माध्यम से छतरपुर,नौडीहा बाजार में चल रहे वैक्सीन कार्य का समीक्षा कर रहे थे , इस बैठक छतरपुर अनुमण्डलीये चिकित्सा पदाधिकारी राजेश अग्रवाल, छतरपुर बीडीओ तेज कुमार हंसा, शंभु सिंह, नौडीहा संसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव, पत्रकार शिव शंकर पाण्डेय,विनोद कुमार, मनीष कुमार, डॉक्टर सहित अन्य प्रतिनिधि वर्चुअल बैठक के माध्यम से जुडे थे और सभी ने अपने अपने राय रखा
प्रखण्ड में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन देने के उद्देश्य से उपायुक्त के निर्देश पर जिले में मोबाइल वैक्सीन वैन अनुरोध के आधार पर लोगों की ओर से बताई गई जगह पर पहुंचेगा और लोगों को टिका दिया जाएगा। जहां भी 45 वर्ष से अधिक कुल 10 या उससे अधिक की संख्या में लोग कोविड-19 की वैक्सीन लेना चाहते हैं। उनके मोहल्ले/कॉलोनी में भी टेस्टिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। वैक्सीन लेने वालों को प्रशासन की ओर से जारी कन्ट्रोल रूम नम्बर छतरपुर प्रखण्ड के लिए 9905121648,7979727062 वहीं नौडीहा बाजार के लिए 9304692611,7004236253
मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया है जिसे वो अपना पुरा जानकारी देकर अपने मुहल्ले गाँव मे मोबाइल वेक्सीन वैन बुलाकर वेक्सीन ले सकेंगे
Comments
Post a Comment