हरिहरगंज एनएच 98 सतभूरवा समीप ट्रक ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर-महिला की मौत, नवजात सहित तीन घायल

एनएच 98 मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर शनिवार को सड़क हादसा हुआ। ट्रक ने एक बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि नवजात सहित तीन घायल हो गये। घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए हैं और एनएच 98 को जाम कर दिया है। घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सतभुरवा महादेव ढाबा के समीप दोपहर करीब  3.30 बजे एक ट्रक एनएल 01 एसी 2532 ने पीछे से एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर दो महिला, एक नवजात और एक युवक सवार थे। हादसे के बाद बाइक चला रहा युवक और एक महिला नवजात बच्चे के साथ सड़क किनारे गिर गए, जबकि 25 वर्षीय महिला ट्रक की चपेट में आ गयी। महिला की पहचान सोनी देवी के रूप में हुयी है। उसका ससुराल पिपरा थाना क्षेत्र के डिहरिया में है। इस घटना में सोनी की छोटी बहन मुन्नी देवी और उसका 8 माह का बच्चा और बाइक चला रहे पति ललन कुमार राम बाल-बाल बच गए। ललन राम बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा थाना क्षेत्र के नौघडा- चौखड़ा का रहने वाला है।
बताया जाता है कि मुन्नी और सोनी देवी अपने मायके पिपरा थाना क्षेत्र के धवतर गांव में शादी समारोह में शामिल हुई थी। यहां उसके चचेरे चाचा की लड़की की शादी हो रही है। आज बारात आने वाली है। एक मोटरसाइकिल से तीनों शादी में गिफ्ट देने के लिए खरीददारी के सिलसिले में हरिहरगंज आए थे। खरीददारी कर मायके लौटने के दौरान हादसा हुआ।
घटना के बाद कुछ बाइक सवार युवकों ने पीछा कर ट्रक को रोका और चालक को पकड़ कर पिटायी की। हालांकि सूचना मिलने पर तत्काल हरिहरगंज थाना थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के विरोध के बीच चालक को हिरासत में ले लिया। जाम स्थल पर हरिहरगंज के बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप और अंचलाधिकारी वासुदेव राय पहुंच गए। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझा- बुझाकर सरकार द्वारा मिलने वाले मुआवजे राशि का आश्वासन देने के बाद पुलिस द्वारा शव को हटाने के साथ ही करीब डेढ़ घंटे बाद जाम को हटाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत