Posts

Showing posts from June, 2021

स्व रामदास त्यागी का स्मारक स्थापना के अवसर पर भब्य भंडारा का आयोजन,छतरपुर

Image
छतरपुर: परम पूज्य प्रात:स्मरणीय साकेतवासी स्वामी त्यागी जी महाराज की स्मृति में श्रीशिवतपोभूमि धाम(केरकी कुटिया) की पावन धरती उनकी तथा कुटिया के भूमिदाता पूज्य पूरण भगत जी की प्रतिमा का प्रतिष्ठा अयोध्याधाम से आये- बुजुर्ग गुरुभ्राता लालबाबा के कर कमलों के द्वारा(कुटिया के  महंत-पुजारी स्वामी इन्द्रदेवाचार्य,रजत दास,संत विभु सुमनजी, विश्वनाथ बाबा, बाबा रामजी दास ,हलखोरी भगत के सान्निध्य में)किया गया। पश्चातभव्य भंडारा किया गया। भंडारा में आसपास के संत-महात्मा, जनता-जनार्दन(नर-नारी, श्रद्धालु-भक्तगण)के अलावे मेदिनीनगर,छतरपुर,पाटन से हजारों लोग शामिल हुए।             इस कार्यक्रम में पूज्य त्यागी जी के एकमात्र चौथे छोटे भाई अजीत बाबु, जिला परिषद सदस्य के पति गोविन्द प्रसाद, जिला मुख्यालय से कुटिया के विकास को समर्पित हीरानंद पाठक सह छिपादोहर रेंजर उमाशंकर सिंह,पाटन से जिप. सदस्य मुकेश पाण्डेय, कुटिया अध्यक्ष रामनरेश यादव(पुत्र-विपीन व छोटू)कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता,भगत जी के पुत्रों सागर व रामजी,जीतेंद्र, राजीव रंजन,रमेश, मुखिया पति रवीन्द्र राम...

*30 जून तक जमा करें पारा शिक्षकों के चयन की वैधता से संबंधित रिपोर्टः आयुक्त*

Image
पलामू जिले के नौडीहा बाजार एवं छतरपुर प्रखंड के 436 पारा शिक्षकों के चयन की वैधता की जांच को लेकर आज आयुक्त श्री जटाशंकर चौधरी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पारा शिक्षकों, जिन्हें उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली जांच समिति द्वारा चयन को अवैध प्रतिवेदित किया गया है। इस संबंध में इनके चयन प्रक्रिया, बैधता की जांच सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए समीक्षा की गई।  आयुक्त ने पारा शिक्षकों के चयन की वैधता संबंधित रिपोर्ट 30 जून तक सौंपने का निर्देश दिया।  आयुक्त ने कहा कि चयन हेतु प्रकाशित विज्ञापन, विद्यालय के लिए स्वीकृत पारा शिक्षक के पद के विरुद्ध चयन प्रक्रिया, निर्धारित अहर्ता तथा चयन के समय झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा निर्गत आदेश को सक्रियता के साथ ध्यान में रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्राम शिक्षा समिति के पारा शिक्षक से संबंधित चयन हेतु आम सभा की कार्यवाही का भी अवलोकन कर जानकारी देने, प्रखंड शिक्षा समिति की बैठक की कार्यवाही एवं ग्राम शिक्षा समिति द्वारा चयन हेतु की गई अनुशंसा के अनुमोदन की स्थिति एवं प्रखंड श...

कल के लॉकडाउन को सफल बनाने को लेकर थाना प्रभारी ने व्यवसायियों को किया जागरूक,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में आज शाम चार बजे से सोमवार सुबह छः बजे तक दवा दुकानों/ स्वास्थ्य जांच केंद्र/ क्लिनिक/ अस्पताल/ पेट्रोल पंप/ एलपीजी आउटलेट/ सीएनजी आउटलेट/ होम डिलीवरी करने वाले रेस्तरां/ नेशनल या स्टेट हाइवे पर मौजूद ढाबा/ कोल्ड स्टोरेज/ वेयर हाउस/ अनलोडिंग गुड्स को छोड़कर अन्य सभी तरह के प्रतिष्ठानों अथवा गतिविधियों पर रोक लगायी गयी है।इसी निर्देश को नौडीहा बाजार में दृढ़ता से पालन कराने के उद्देश्य से शनिवार दोपहर 3 बजे से लगातार थाना प्रभारी वाहन में लगे लाउड स्पीकर के ज़रिए लोगों से उक्त सभी निर्देशों का अनुपालन करने की अपील कर रहें है।वे सब्ज़ी दुकानदारों,ठेला व अन्य दुकानदारों से रविवार को किसी भी परिस्थिति में प्रतिष्ठान न खोलने की हिदायत दी, अन्यथा संबंधित के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी। थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव ने वाहन में लगे लाउडस्पीकर के जरिए लोगों के बीच लॉकडाउन के फायदे के विषय पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि यह लॉक डाउन आपके बेहतरी के लिए लगाया गया है ताकि कोरोना के चेन तोड़ा जा सके।उन्होंने सभी लोगों स...

सासंद के प्रयास से नौडीहा बाजार में बिजली विभाग ने किया सुधार,जल्द शुरू होगा सब स्टेशन व पावरग्रिड,

Image
नौडीहा बाजार: पलामू सासंद बीडी राम के प्रयास से नौडीहा बाजार प्रखण्ड की बिजली विभाग ने काफी  सुधार देखने को मिल रहा है तीन दिन पहले तक  बिजली विभाग की ओर से 24 घंटे मे मात्र तीन से चार घंटे बिजली आपूर्ति किया जा रहा था जिसे उमस भरी गरमी मे लोगों की हालत खराब हो गया था जिसकी सूचना नौडीहा सासंद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव ने सासंद बीडी राम को  क्षेत्र मे बिजली आपूर्ति में अनियमितता से परेशानी से अवगत करवाया था जिसके बाद बीडी राम ने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों से बाद कर बिजली ब्यवस्था ठीक कर नियमित रूप  से देेने को कहा था तब से बिजली मे काफी  सुधार आया है वहीं सांसद प्रतिनिधि ने अमरेश श्रीवास्तव ने  बनकर तैयार हो चूके सब स्टेशन और पावरग्रिड को चालू कराने  का सासंद से अपील किया है

हरिहरगंज एनएच 98 सतभूरवा समीप ट्रक ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर-महिला की मौत, नवजात सहित तीन घायल

Image
एनएच 98 मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर शनिवार को सड़क हादसा हुआ। ट्रक ने एक बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि नवजात सहित तीन घायल हो गये। घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए हैं और एनएच 98 को जाम कर दिया है। घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सतभुरवा महादेव ढाबा के समीप दोपहर करीब  3.30 बजे एक ट्रक एनएल 01 एसी 2532 ने पीछे से एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर दो महिला, एक नवजात और एक युवक सवार थे। हादसे के बाद बाइक चला रहा युवक और एक महिला नवजात बच्चे के साथ सड़क किनारे गिर गए, जबकि 25 वर्षीय महिला ट्रक की चपेट में आ गयी। महिला की पहचान सोनी देवी के रूप में हुयी है। उसका ससुराल पिपरा थाना क्षेत्र के डिहरिया में है। इस घटना में सोनी की छोटी बहन मुन्नी देवी और उसका 8 माह का बच्चा और बाइक चला रहे पति ललन कुमार राम बाल-बाल बच गए। ललन राम बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा थाना क्षेत्र के नौघडा- चौखड़ा का रहने वाला है। बताया जाता है कि मुन्नी और सोनी देवी अपने...

सोरहर नदी पर विशेष केंद्रीय सहायता मद से पुलिया का निर्माण को लेकर शिलान्यास,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार कोविड-19 समस्याओं को झेलते हुए विकास की ओर अपना ध्यान  केंद्रित करते हुए छतरपुर पाटन विधानसभा क्षेत्र के विधायक महोदया श्रीमती पुष्पा देवी तथा पलामू के पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार  ने आज दिनांक 4 /6/ 2021 दिन शुक्रवार नौडीहा बाजार प्रखंड के  नामुदाग पंचायत के ग्राम तेलियाडीह में सोरहर नदी पुल पर  ए सी ए विशेष केंद्रीय सहायता मद से पुलिया का  शिलान्यास कर कोसीआर  एवं तेलियाडीह के ग्रामीण जनताओं की बहुत दिनों से प्रतीक्षित  माँग को पूरा किया यह पथ कोशियारा को जोड़ते हुए ललगाड़ा पंचायत को जाता है   मनोज कुमार एवम पुष्पा देवी ने संयुक्त रूप से जनताओं को कहा कि अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है हाँ इसमें कमी आई है इसलिए हमेशा दो गज दूरी तथा मास्क का हमेशा प्रगोग करना अनिवार्य है साथ साथ अपने अपने केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन लेना कभी नही भूले साथ मे अपने अपने प्रियजनों दोस्तो एवं गाँव के लोगो को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करें  तथा मनोज कुमार ने ग्रामीण जनता उसे कहा मेरा नंबर आप सबों के पास उपलब्ध है हमेशा कुछ भी सम...

प्रखण्ड मे वैक्सीन लेना हुआ आसान, अब मोबाइल वैक्सीनेशन वैन पहुंचेगी गांव एवम मोहल्ले में,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार में वैक्सीन लेना अब आसान हो गया है। इसके लिए अब लोगों को टीकाकरण केंद्र नहीं जाना होगा। लोग अब अपनी सहूलियत के हिसाब से वैक्सीन ले सकेंगे। जिला प्रशासन के तरफ से वैक्सीन देने की नई व्यवस्था शुरू की जा रही है। उक्त बाते नौडीहा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कामेश्वर बेदिया ने कही, वे आज वर्चुअल बैठक के माध्यम से छतरपुर,नौडीहा बाजार में चल रहे वैक्सीन कार्य का समीक्षा कर रहे थे , इस बैठक छतरपुर अनुमण्डलीये चिकित्सा पदाधिकारी राजेश अग्रवाल, छतरपुर बीडीओ तेज कुमार हंसा, शंभु सिंह, नौडीहा संसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव, पत्रकार शिव शंकर पाण्डेय,विनोद कुमार, मनीष कुमार, डॉक्टर सहित अन्य प्रतिनिधि वर्चुअल बैठक के माध्यम से जुडे थे और सभी ने अपने अपने राय रखा प्रखण्ड में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन देने के उद्देश्य से उपायुक्त के निर्देश पर जिले में मोबाइल वैक्सीन वैन अनुरोध के आधार पर लोगों की ओर से बताई गई जगह पर पहुंचेगा और लोगों को टिका दिया जाएगा। जहां भी 45 वर्ष से अधिक कुल 10 या उससे अधिक की संख्या में लोग कोविड-19 की वैक्सीन लेना चाहते हैं। उनके मोहल्ले/कॉलोनी में भी टेस्...