स्व रामदास त्यागी का स्मारक स्थापना के अवसर पर भब्य भंडारा का आयोजन,छतरपुर
छतरपुर: परम पूज्य प्रात:स्मरणीय साकेतवासी स्वामी त्यागी जी महाराज की स्मृति में श्रीशिवतपोभूमि धाम(केरकी कुटिया) की पावन धरती उनकी तथा कुटिया के भूमिदाता पूज्य पूरण भगत जी की प्रतिमा का प्रतिष्ठा अयोध्याधाम से आये- बुजुर्ग गुरुभ्राता लालबाबा के कर कमलों के द्वारा(कुटिया के महंत-पुजारी स्वामी इन्द्रदेवाचार्य,रजत दास,संत विभु सुमनजी, विश्वनाथ बाबा, बाबा रामजी दास ,हलखोरी भगत के सान्निध्य में)किया गया। पश्चातभव्य भंडारा किया गया। भंडारा में आसपास के संत-महात्मा, जनता-जनार्दन(नर-नारी, श्रद्धालु-भक्तगण)के अलावे मेदिनीनगर,छतरपुर,पाटन से हजारों लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में पूज्य त्यागी जी के एकमात्र चौथे छोटे भाई अजीत बाबु, जिला परिषद सदस्य के पति गोविन्द प्रसाद, जिला मुख्यालय से कुटिया के विकास को समर्पित हीरानंद पाठक सह छिपादोहर रेंजर उमाशंकर सिंह,पाटन से जिप. सदस्य मुकेश पाण्डेय, कुटिया अध्यक्ष रामनरेश यादव(पुत्र-विपीन व छोटू)कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता,भगत जी के पुत्रों सागर व रामजी,जीतेंद्र, राजीव रंजन,रमेश, मुखिया पति रवीन्द्र राम...