माइंस संचालकों ने एसडीओ को सौंपा 70 ऑक्सीमीटर व 120 ग्लब्स,छतरपुर

जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने को लेकर प्रशासन द्वारा कई स्तरों पर लगातार प्रयास जारी है।
इसी क्रम में मंगलवार को छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र के माइंस संचालकों ने छतरपुर एसडीओ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता को चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराया।
इस दौरान माइंस संचालकों ने छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी को 10 पीपीइ किट,70 ऑक्सीमीटर व 120 ग्लब्ज़ उपलब्ध कराया।
छतरपुर एसडीओ के सार्थक पहल  से माइंस संचालकों ने सक्रियता दिखाते हुए उक्त उपकरण सौंपे।
चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने में महादेवा कंस्ट्रक्शन के अनिल सिंह,श्रेया स्टोन के रामशीष सिंह,श्याम स्टोन के उमाकांत,गौतम इंटरप्राइजेज के राजेश सिंह व एम जी कंस्ट्रक्शन के नितिन गुप्ता ने सक्रियता दिखायी।
अनुमंडल पदाधिकारी ने माइंस संचालकों के इस सहयोग की सराहना की।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि ऑक्सीमीटर व ग्लब्ज़ छतरपुर अनुमंडल अंतर्गत सभी पंचायतों के पीडीएस डीलर को उपलब्ध कराया जायेगा ताकि कोरोना संक्रमण से उनको एवं लोगों को बचाया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार