पत्थर माइंस संचालको ने 270 प्लस आक्सीमीटर उपायुक्त को सौपा,अस्पताल में आक्सीमीटर की कमी होगा पुरा

पलामू :  कोवीड 19 संक्रमण महामारी को देखते हुए जिला खनन.पदाधिकारी के पहल पर  महादेवा केन्ट्रक्शन संचालक अनिल सिंह, श्रेया स्टोन माइंस संचालक रामाआशिष सिंह, श्याम स्टोन माइंस  उमाकांत जयसवाल, गौतम इंटरप्राइजेज. संचालक राजेश कुमार, एम जी केन्ट्रक्शन संचालक  नितिन गुप्ता  के द्वारा पलामू उपायुक्त को 270 प्लस आक्सीमीटर  डोनेट किया इस दौरान उपायुक्त ने सभी लोगों को विकट परिस्थितियों में खड़ा होने के लिए धन्यवाद दिया इस दौरान कहा कि अब ग्रामीण इलाकों मे भी आक्सीमीटर उपलब्ध होगा ,
वहीं छतरपुर एसडीओ नरेंद्र गुप्ता के पहल पर श्रेया माइंस स्टोन संचालक रामाआशिष सिंह नौडीहा अस्पताल में प्लस आक्सीमीटर और पीपीई कीट रविवार तक उपलब्ध करायेंगे

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत