घर का दीवार गिरा बाल बाल बचे लोग, नौडिहा बाजार

नौडिहा बाजार : नावाटाड़ पंचायत के नीमा निवासी परस्पती मिश्रा का घर आज रात 9 बजे अचानक दीवार गिर गया जिसमे बाल बाल बचे परस्पती मिश्रा।
घरवाले ने बताया कि घर मे परस्पती मिश्रा सोये थे की अचानक कुछ गिरने के आवाज सुनकर जैसे ही बाहर निकले वैसे ही घर का दीवार धड़ाम से गिर गया ।वहीं इस घटना में कोई हताहत की सुचना नहीं है

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत