पारा शिक्षकों ने लंबित मानदेय नहीं मिलने पर सरकार से इच्छा मृत्यु की मांग ,नौडिहा बाजार
नौडिहा बाजार प्रखण्ड मे आज तिलक सिंह के आवास पर NC युक्त पारा शिक्षकों का प्रखण्ड स्तरीय बैठक की गई इस बैठक मे मुख्य रूप से NC युक्त पारा शिक्षक के लंबित मानदेय मे राज्य सरकार के उदासीन रवैया पर गहन चर्चा की गई इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे तिलक सिंह ने कहा की जिला कमेटी के निर्देश व उपस्थित पारा शिक्षकों की आपसी सहमति से निर्णय लिया गया कि योजना बृद्ध तरीके से निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप सरकार से अविलंब लंबित मानदेय का भुगतान करने की मांग की जायेंगी अगर सरकार हमारी मांग पुरा नहीं करता तो इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे।
बता दें कि NC युक्त पारा शिक्षको की संख्या प्रखण्ड मे 184 है ।इस मौके पर शिक्षक अशोक राम , मुरलीधर पाठक, अरुण विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित हुए
Comments
Post a Comment