विस्फोटक से बच्चा हुआ घायल सदर अस्पताल रेफर ,छतरपुर


छतरपुर थाना अंतर्गत कारीमाटी गांव के एक बच्चे ने शनिवार को पशु भगाने के लिए बनाया गया विस्फोटक भूलवश मुंह से दबा कर घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक  कालीमाटी निवासी  इलियास अंसारी के पुत्र  आफताब आलम का विस्फोटक फटने से चेहरा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद आफताब आलम को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच मेदनीनगर रेफर कर दिया गया। मामले में छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि जानवर मारने वाली गृह निर्मित लट्टू बम किसी ने खेत में लावारिस छोड़ दिया था। जिसके कारण ही यह हादसा हुआ है। मामले में गहन जांच चल रही है।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत