ज्ञानसेतु के जिला प्रभारी ने जुम ऐप द्वारा विडीयों कांफ्रेंसिंग कर बैठक की,नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार,ज्ञानसेतु के पलामू जिला प्रभारी श्रीमान, नीलेश शर्मा जी के साथ zoom app  द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग किया गया।जिसमे नौडीहा  बाजार प्रखंड के श्रीमान  BEEO , BPO , BRP , CRP एवं 60 से अधिक शिक्षकों की सहभागिता रही। 
       आज की मीटिंग की मुख्या बातें इस प्रकार रही -

(1) शिक्षकों को बच्चों एवं अभिभावकों से बात करने के दौरान कोरोना से संबंधित जागरूकता संदेश प्रेषित करने हेतु कहा गया। 
(2) class wise विद्यालय स्तर पर जिन विद्यालयों में अभी तक व्हाट्सएप ग्रूप नहीं बना है उन्हे यथाशीघ्र व्हाट्सएप ग्रूप बना लेने को कहा गया। 
(3)व्हाट्सएप ग्रूप में अधिक से अधिक अभिभावकों के  नंबरों को जोड़ने एवं बच्चों  की सहभागिता को बढ़ने हेतु प्रयास करने को कहा गया है। 
(4)CRC स्तर से प्राप्त कॉंटेंट्स को विद्यालय स्तर पर बनाए गए ग्रूप में समय पर भेजने एवं शिक्षकों को भी देखने को कहा गया । 
(5)प्रत्येक दिन विद्यालय के सभी शिक्षकों को शाम में कम से कम पांच से दस अभिभावक एवं बच्चों से बात करने को कहा गया है ।
(6) कुछ बच्चों का case study तैयार करने हेतु शिक्षकों को निदेशित किया गया । 
(7) 18/04/2020 दिन शनिवार को spd सर द्वारा नौडीहा बाजार प्रखंड के 10 अभिभावकों से बात करेंगे इसके लिए शिक्षकों को अभिभावकों से बात कर zoom app की पूरी जानकारी देकर तैयार करने हेतु कहा गया है ।
   आज के मीटिंग में host कर रहे नीलेश सर ने बारी -बारी से प्रखण्ड के सभी पदाधिकारियों एवं शिक्षकों से बात की एवं उनकी समस्याओं को सुना साथ हीं कई शिक्षकों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए । बेहतर कार्य कर रहे शिक्षकों को सर द्वारा प्रोत्साहित भी किया गया एवं कई महत्पूर्ण सुझाव भी दिए। 
        

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत