Posts

Showing posts from May, 2024

जल मीनार पर एकाधिकार जमाने के चक्कर में पानी टंकी मै किया छेद, पानी के लिए तरस रहे हैं स्थानीय ग्रामीण

Image
नौडीहा बाजार लक्ष्मीपुर पंचायत के नवाडीह में जल मीनार में एकाधिकार के चक्कर में अक्षय भुइया पिता योगी भुइया ने सबल से पानी टंकी में छेद कर दिया स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि योगी भुइया के घर के बगल में सरकारी जल मीनार लगा हुआ है जिससे हम लोग स्थानीय ग्रामीण प्रतिदिन पानी इस्तेमाल करते थे जिसको लेकर प्रतिदिन योगी भुईया लोगों से लड़ता झगड़ता था उसका कहना था क्या मेरे नाम से और मेरे जमीन पर जल मीनार है, किसी को पानी नही लेने देंगे और जब विवाद बड़ा हुआ तो उसके बेटे जलमिनार पर चढ़ कर टंकी में छेद कर दिया जिससे पानी टंकी मैं रहेगा ही नही तो कैसे इस्तमाल करेंगे तो वहीं पानी टंकी में छेद होने के कारण पानी जमा नही रह पा रहा है और लोग पानी का इस्तेमाल नही कर पा रहे हैं स्थानीय लोगों ने कहा कि नावाडीह बस्ती में मात्र एक ही जलमिनर था जिससे पूरे बस्ती के लोग पानी पीते थे अब टैंक फूट जाने की वजह से काफी तकलीफ हो रही है आसपा के सभी चापाकल का लेयर निचे चला गया है पानी पीने के लिए बहुत तकलीफ उठानी पड़ रही है स्थानीय लोग प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और साथ ही पानी का स्थाई व्यवस...

*टीएसपीसी नक्सली संगठन ने एक महिला समेत 9 लोगों को पीटा_*

Image
*पलामू- नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र अन्तर्गत खैरादोहर पंचायत सलैया खुर्द ग्राम बिचला टोला व सलैया खूर्द पूर्व में टीएसपीसी नक्सली संगठन ने ग्रामीणों के साथ मार पीट की घटना को अंजाम दिया है । इस घटना मे नौ ग्रामीणों को बुरी तरह से पिटाई की है जख्मी हुए सभी को स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद घर वापस भेज दिया गया है। इलाज के बाद सभी के हालत ठीक है। टीएसपीसी के सक्रीय सदस्य के साथ पूर्व से आपसी विवाद था । उसी को लेकर 15 से 20 की संख्या में हथियार बंद से लैस माओवादियों ने सोमवार को नौ बजे रात्रि में गाँव मे आकर मारपीट की है।मारपीट की घटना में लल्लू सिंह उम्र60 वर्ष पिता बिंदेश्वर सिंह, जिरमानिया देवी उम्र 58 वर्ष, पति लल्लू सिंह, रंजन कुमार सिंह उम्र30वर्ष पिता लल्लू सिंह, प्रेमशंकर सिंह उम्र 30वर्ष, पिता रामधार सिंह, भूषण सिंह, उम्र 30 वर्ष पिता करताल सिंह, जितेन्द्र सिंह उम्र 28 वर्ष पिता मथन सिंह, शीतल सिंह, उम्र60 वर्ष पिता चनारिक सिंह के साथ मार पीट की घटना को अंजाम दिया है।* *मारपीट के बाद मौके पर से सभी नक्सली फरार हो गए हैं। थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताय...

सगे पिता के हत्या में इस्तेमाल भारूठुआ बंदूक बरामद, हत्या के बाद न्यायालय में किया था सरेंडर , नौड़िहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: बीते 3 मई को प्रखण्ड के डगरा पंचायत अंतर्गत ग्राम रत्नाग टोला युगीनियाटांड़ में बेटा ने ही अपने सगे बाप को ही देशी हथियार से गोली मारकर हत्या कर दिया था जिसके बाद वादनी सुशीला देवी पति मनोज सिंह ग्राम रतनाग के लिखित आवेदन पत्र के आधार पर नौडीहा बाजार थाना अंतर्गत 3/5 /2024 को धारा 302 एवं आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी अभियुक्त सुबोध सिंह पिता स्वर्गीय कृष्ण सिंह ग्राम रतनाग के विरुध अपने पिता को गोली मारकर हत्या करने का आरोप दर्ज किया गया था पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी के बाद दबाव में आकर 4 मई को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था जिसे दिनांक 16/ 5 /2024 को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ किया गया इस दौरान अपने अपराध स्वीकार तथा उनके निशानदेही पर रत्नाग के घाघरावा टोगरी बास के नीचे चट्टान के नीचे दबा कर रखा गया भारूठुआ बंदूक बरामद किया गया इस केस का अनुसंधानकर्ता थाना प्रभारी अमित द्विवेदी एसआई आशीष कुमार हवलदार जुगल किशोर राम सहित पुलिस के जवान शामिल थे

पिपरा मे धाम से हुआ हजारों का नगदी चोरी

Image
पिपरा पलामू , पलामू जिला के पिपरा प्रखंड मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर सिमरिया जंगल में मां चेड़ीधाम स्थान पर मंदिर परिसर में लगे दान पेटी को तोड़कर अज्ञात लोगों ने हजारों रुपए की चोरी की है मौके पर उपस्थित माँ चेड़ी कमेटी के अध्यक्ष गोपाल कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात अज्ञात लोगों ने मंदिर परिसर में घुसकर दान पेटी तोड़कर करीब 10 से ₹15000 चोरी कर अज्ञात लोगों ने ले गए इस धाम पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर मंदिर में माता रानी के पास मन्नत को मांगते हैं और मन्नत पूरा भी हो जाता है श्रद्धालुओं का कहना है की इस धाम पर माता रानी का आशीर्वाद बहुत ही फल दयानी होता है जो इस क्षेत्र के श्रद्धालुओं को मिल रहा है मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने बताया कि इस धाम पर ऐसी घटना घटना से लोगों में नाराजगी भरा हुआ है मौके पर उपस्थित नीरज कुमार सिंह, शंभू कुमार सिंह रेखा भैया नरेंद्र सिंह दीपक कुमार सिंह जितेंद्र कुमार और इस कमेटी के बहुत सारे सदस्य एवं श्रद्धालु गण उपस्थित थे

मनरेगा योजना में चला जेसीबी मशीन,मुखिया ने की प्राथमिक दर्ज

Image
नौडिहा बाजार एक बार फिर सुर्खियों में है लालगडा पंचायत में मनरेगा योजना में मजदूर के बजाय जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है मामला ललगाडा पंचायत के कव्वाल भितरवा ग्राम का है जहां रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन का उपयोग करके डोभा एवं कुआं खुदाई किए गए जिसकी सुचना मिलते ही लोकपाल शंकर कुमार पहुंचकर जांच किया और बताया कि सिंचाई कूप और डोभा निर्माण में मशीन से कार्य किया गया है इसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी वहीं सूचना मिलते ही मुखिया ने संबंधित लोगों पर थाना मे प्राथमिक के दर्ज कर दी है दोनों योजना को बंद कर हटाया गया 

रउवन सबके प्रणाम, गोड़ लागत ही.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस वाक्य के साथ ही पूरी सभा तालियों से गूंज उठी

Image
झारखंड दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने पलामू में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय बोली पलमुआ में लोगों का अभिवाद किया, जिससे लोग काफी उत्साहित नजर आए. पलामू में सभा को संबोधित करते पीएम मोदी (BJP) पलामू: पलामू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोजपुरी और मगही अवतार निकलकर सामने आया है. दरअसल पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. प्रधानमंत्री का सुबह 10.37 संबोधन शुरू हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक पकड़ने के साथ ही नीलांबर पीतांबर की धरती पलामू को प्रणाम किया उसके बाद भोजपुरी और मगही को मिक्स कर स्थानीय भाषा में कहा 'रउवन सबके प्रणाम, गोड़ लागत ही.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस वाक्य के साथ ही पूरी सभा तालियों से गूंज उठी और जय श्री राम के नारे लगने लगे. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह वाक्य भोजपुरी और मगही को मिलकर बनी है जो पलामू के इलाके में बोली जाती है. पलामू में बोले जाने वाली इस भाषा को पलमुआ बोली भी कहा जाता है. पहली बार मंच से किसी बड़े नेता ने स्थानीय लोगों को ...