Posts

Showing posts from April, 2024

दसवी कक्षा में प्रखंड टॉपर को विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार:स्तरोन्नत उच्च विद्यालय में प्रधानाद्यपक रोहित कुमार के नेतृव में विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा में प्रखंड टॉपर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसका मुख्य अतिथि थाना प्रभारी अमित द्विवेदी और बीपीओ केके दिवेदी शामिल हुए इस दौरान प्रखंड टॉपर सुप्रिया कुमारी कोमल कुमारी सहित अन्य छात्राओं को मेडल शिक्षा सामग्री देखकर सम्मानित किया गया साथ उनके अभिभावक लोगों को भी सम्मानित किया गया इस दौरान सभी ने छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की और उम्मीद की इसी तरह आगे भी पढ़ाई करके प्रखंड का नाम रोशन करेगी इस मौके पर पंचायत समिति प्रतिनिधि किशोर विश्वकर्मा , सुनील गुप्ता , राजीव कुमार सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक और छात्राएं मौजूदथे

कोलसार और खलिहान में लगी आग, लाखों का नुक़सान

Image
संवाद सूत्र, जागरण हरिहरगंज (पलामू): हरिहरगंज व पिपरा प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर रविवार के दोपहर में हुई कोलसार और खलिहान में लगी अगलगी की घटना में लाखों रुपए का नुक़सान बताया जाता है। पिपरा प्रखंड के सरैया पंचायत अंतर्गत बरवाडीह गांव के समीप ईख के कोलसार में अचानक आग लग जाने से किसान बिराज सिंह , मुरारी सिंह तथा बृजबिहारी तिवारी का तीन डीजल पंप सेट जलकर खाक हो गया। वहीं कोलसार में रखे ईख पेराई की मशीन ,ईख सहित पास में खेतों में लगी करीब डेढ़ बीघा में प्याज जलकर नष्ट हो गया । बताया जाता है कि ईख की पेराई की जा रही थी। इसी बीच कोलसार में आग लग गई। तेज पछुआ हवा के बीच ग्रामीणों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक तीन डीजल पंप सेट आदि जलकर खाक हो गये। अगलगी की इस घटना में तकरीबन ढाई लाख रुपए से अधिक का नुक़सान बताया जाता है। इधर हरिहरगंज प्रखंड के ढकचा पंचायत अंतर्गत पड़रिया गांव में सुबोध सिंह के खलिहान में आग लग जाने से वहां रखे गेहूं के 300 बोझा तथा अरहर के 50 बोझा सहित पास में रखे पुआल जल कर खाक हो गये। वहीं पास में...

ओवरलोड हाईवा से बाजार में गिरे दो बड़ा पत्थर, बाल बाल बचे राहगीर

Image
नौडीहा बाजार: बाजार परिसर में जुमाई शाह का दुकान के सामने आज बड़ी दुर्घटना टली है ओवरलोड हाईवा होने से अचानक दो बहुत बड़ा पत्थर अचानक गिर गया वाहन से थोड़ी दूरी होने की वजह से पैदल ओर बाइक रहगीर बाल बाल बचे हैं, अगर किसी राहगीर के ऊपर गीर जाते तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकता था लगातार नौडीहा बाजार प्रखंड में अपनी मनमनी बेलगाम हाईवा ओवरलोड पत्थर लेकर सड़क पर दौड़ रही है जिसे अक्सर ऐसी खबरें सुनने को मिलती है पत्थर गिरने के बाद बाजार परिसर के लोग आक्रोशित दिखे , प्रशासन से अपील की है हाईवा ओवरलोड बंद किया जाए और स्पीड भी लिमिट किया जाए नहीं तो बहुत बड़ी आंदोलन होगा 

*अवैध तरीका से जमीन कब्जा करने के विरुद्ध में ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी छतरपुर और प्रखंड अंचल अधिकारी नौडीहा बाजार को सोपा ज्ञापन।*

Image
नौड़ीहा बाजार (पलामू) नौड़ीहा बाजार प्रखंड के सरईडीह की ग्रामीणों के द्वारा छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी और अंचल पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी नौड़ीहा बाजार के लिखित आवेदन जमीन माफिया के द्वारा अवैध रूप से जमीन कब्ज़ा लेकर दिया है। आवेदन मे संजीत कुमार,बीरेंद्र यादव,मनोज कुमार साव, रविन्द्र यादव,सुबोध कुमार, चलितर साव, मुना माली , राजकुमार मेहता, कृष्णा चौरसिया, अनुपम कुमार के अलावा , सत्येन्द्र यादव समेत सैकड़ों ग्रामीणों की संयुक्त हस्ताक्षर कर कार्य रोकने एवं जाँच कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। लिखित आवेदन मे कहा कि खाता नंबर 2 -3,प्लॉट 818,810,892,893,414,806 पेज नंबर 39 दुर्गा- देवी माँ और प्रबंधक श्याम बिहारी सिंह पिता श्री विसेवर दयाल सिंह के नाम से है जिसमे 22/5 में जमीन घटा कर मात्र 3 डिसमिल घटा है शेष जमीन69 एकड 39 डिसमिल है इस डीमांड मे खाता 2 को ज्ञापंक से मांग पंजी से रद्ध कर दिया गया है जबकी 30/01/1984 तक अंकित है। जबकी नया मांग पंजी 236 मे खाता 2 को कटीन किया हुआ है और उसी को 3 बनाया गया है सरकारी मांग पंजी मे छेड़छाड़ करना बहुत गलत है जो जांच की विषय बनता है , जब की नया...

रामनवमी पूजा को लेकर कमेटी गठित, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार , कल शाम बाजार के महावीर मन्दिर परिसर में राम नवमी पूजा धूम धाम से मनाने हेतु बैठक की गई जिसमे सर्वसम्मति से अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव उपाध्यक्ष मनोज प्रसाद रामनारायण प्रसाद कोषाध्यक्ष संटू प्रसाद , उपकोषाध्यक्ष रोशन यादव सैंडल कुमार सचिव राजू प्रसाद उपसचिव कन्हैया प्रसाद ,विवेक कुमार गुप्ता बनाया गया इस बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी गांव से आए हुए राम भक्त झांकी को सम्मान समारोह किया जाएगा सुंदरकांड पाठ साथ ही रोनीयार समाज के द्वारा भव्य भंडारण का आयोजन किया जाएगा, इस मौके पर मुन्ना सिंह, बनारसी प्रसाद, राजू गुप्ता,, सहित अन्य लोग मौजूद थे

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

Image
, नौडीहा बाजार:Etv -शादी समारोह से घर वापस लौट रही एक 11 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना मंगलवार की देर रात की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र खेरादोहर में पीड़िता अपने दोस्तों के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए गई हुई थी. शादी समारोह में भाग लेने के बाद वह दोस्तों के साथ घर वापस लौट रही थी. वापस लौटने के दौरान पीड़िता के साथ उसके दोस्त भी थे. इसी क्रम में तीन युवकों ने पीड़िता और उसके दोस्तों को दौड़ाया. तीनों युवकों ने पीड़िता को पकड़ लिया और जंगल में लेकर चले गए. जंगल में तीनों आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. ग्रामीणों के अनुसार घटना के बाद पीड़िता के दोस्तों में शोर मचाना शुरू कर दिया था. इसके बाद ग्रामीण एकजुट हुए और पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म की घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि...