Posts

Showing posts from September, 2023

पिपरा प्रखंड में कर्म पूजा का उत्सव धूमधाम से मनाया गया

Image
पलामू जिला के पिपरा प्रखंड के झारखंड बालिका आवास के विद्यालय के प्रांगण में धूमधाम से कर्म पूजा मनाया गया मौके पर उपस्थित विद्यालय के वार्डन मौसमी रंजन ने बताया की दर्जनों की संख्या में छात्राओं के द्वारा इस त्यौहार को मनाया गया बच्चों में काफी उत्साह एवं उमंग दिखाई पड़ा सभी लोगों ने लोकगीत के माध्यम से कर्म पूजा को गीत एक साथ मिलजुल कर गया विद्यालय में पूरा दिन मनोरम दृश्य बना हुआ था यह त्यौहार हमारी संस्कृति एवं प्राकृतिक से संबंधित है मौके पर उपस्थित काजल संध्या नीलम अंजू पल्लवी चांदनी अभिलाष अभिलाषा अंजलि सनम ने भी धूमधाम से कर्म पूजा का त्यौहार मनाया मौके पर उपस्थित विद्यालय के वार्डन मौसमी रंजन बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी कर्म पूजा के दिन बच्चों के अंदर काफी खुशी का माहौल दिखा जिससे पूरे शिक्षिका अभिभाविक हो गए

दुर्गा पूजा को लेकर कमेटी गठित, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार : दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर नवयुवक संघ नौडीहा बाजार दिनांक 24/09/2023 दिन रविवार को बैठक रखी गई जिसमे किस तरह से पूजा को धूमधाम से मनाया जाए इस पर सभी ग्रामीण जनता में अपना अपना मंतव्य रखे, बैठक कर सर्वसमिति से कमेटी गठित की गई जिसमे अध्यक्ष मुन्ना सिंह, उपाध्यक्ष आलोक कुमार यादव, बिगन किशोर विश्वकर्मा सचिव विजय शंकर जायसवाल उपसचिव मनोज प्रसाद गुप्ता,मनोज प्रसाद हलवाई, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता उपकोषाध्यक्ष पिंटू प्रसाद गुप्ता सरक्षक अमरेश कुमार श्रीवासत्व,काशी प्रसाद गुप्ता सयोजक रामजी प्रसाद सौंदिक ,रामजी मिश्रा,बनारसी प्रसाद,राजकुमार गुप्ता,दिप्पू कुमार,रोहित कुमार,पूजा प्रभारी अभिषेक कुमार सैंडल मीडिया प्रभारी बाबू कुमार,जनक कुमार सदस्य में अभिषेक कुमार,रोहित कुमार,प्रभात कुमार,प्रेमप्रकाश,विशाल,रंजित कुमार गुप्ता,नवीन कुमार,चंदन कुमार, संटू प्रसाद का चयन किया गया 

विधायक ने पिपरा प्रखंड में दो सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया

Image
(पिपरा) पलामू । हरिहरगंज हुसैनाबाद क्षेत्र के विधायक कमलेश कुमार सिंह ने रविवार को पिपरा प्रखंड क्षेत्र में दो सड़क निर्माण योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने पहले पिपरा जपला मुख्य पथ से पहल्देवा आजाद बीघा से कालीपुर देवी स्थान तक पथ निर्माण योजना का शिलान्यास किया वहीं सरिया पंचायत के होलेया चेरवा ग्राम आईसीडी रोड से पुनपुन उद्गम स्थल कुंड होते हुए बारा बानाडीह ग्राम तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि वह चुनाव के दौरान किए गए सभी वादों को एक-एक कर पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुदुर इलाके के ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय तक आने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने समय सीमा के अंदर प्राक्कलन के अनुसार निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश संवेदक को दिया । इनके अलावे शिलान्यास कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि अजीत कुमार सिंह, पिपरा प्रखंड विधायक प्रतिनिधि संदीप पासवान, सरैया पंचायत की मुखिया प्रियंका कुमारी, सीपी प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश मेहता, सिद्धि सिंह, सुरेंद्र राय उर्फ गुड्डू राय, विकास तिवारी, कान्हा सिंह सहित कई लोगों ...

मध्य प्रदेश से कोयला ले कर चांडिल ले जा रहे वाहन नौडिहा बाजार में कोयला अनलोड करते पकड़ाया*

Image
उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर जिले में अवैध कोयला खनन,परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार का कार्रवाई लगातार जारी है।इसी क्रम में डीएमओ की ओर से एक और कार्रवाई की गयी है।डीएमओ श्री कुमार के द्वारा अपने निर्धारित स्थल से हट कर कोयला का कारोबार का भांडाफोड़ किया है।डीएमओ एवं नौडिहा थाने की पुलिस के द्वारा अपने गंतब्य स्थान पर कोयला नहीं पहुंचा कर कोयला का अवैध कारोबार करने के उद्देश्य से नौडिहा में कोयला अनलोड करने वाले वाहन को जप्त किया एवं चालक को गिरफ्तार करते हुए वाहन मालिक एवं नामजद संलिप्त व्यक्ति के खिलाफ नौडिहा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी है एवं अविलंब सभी अवैध कोयला के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया।   *झारखंड के चांडिल में अनलोड करना था कोयला,नौडिहा बाजार में अवैध रूप से किया जा रहा था अनलोड*  उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के आलोक में अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान में थाना क्षेत्र के नौडिहा बाजार में निरीक्षण के क्रम में 7ः30 बजे थाना प्रभारी अमन कुमार एवं पु अनि शंक...

*स्वास्थ्य शिविर कैंप में 407 लोगो को स्वास्थ्य जांच कर इलाज किया गया*

Image
नौडीहा बाजार कल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वस्थ शरीर का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख रेशम कुमारी डॉक्टर एमडी रजी, आरिफ, संतोष प्रसाद गुप्ता अनूप कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में ओपीडी सेवा मलेरिया टेस्ट एचआईवी टेस्ट , टीवी एवं अंधापन नाक कान संबंधित अलग-अलग स्टॉल लगाकर 407 मरीजों को स्वास्थ्य जांच कर इलाज किया गया

निर्धारित समय पर करें राशन का वितरण आपूर्ति पदाधिकारी

पिपरा- पिपरा प्रखंड के लगभग सभी पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता अगस्त माह का राशन कार्ड धारी को दिए बिना उनसे अंगूठा लगवा रहे थे. जिसकी जानकारी प्राप्त होने के बाद तेंदूइ पंचायत मुखिया ने आपूर्ति पदाधिकारी पिपरा सरजुन राम को पूरे मामले की जानकारी  दी थी। जिसके बाद आपूर्ति पदाधिकारी पिपरा ने तेंदुई मुखिया पंचायत समिति सदस्य की उपस्थिति में पिपरा पंचायत सचिवालय के प्रांगण में तेंदुइ पंचायत के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ बैठक कर उन्हें सख्त निर्देश दिया की 25 सितंबर तक राशन का वितरण करें। अगर आप लोग ऐसा नहीं करते हैं तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जनवितरण विक्रेता लाभुको के साथ कर रहे चालबाजी- उषा

Image
पिपरा- पिपरा प्रखंड के लगभग सभी पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता भोले भाले ग्रामीण को अपनी बातों में फंसा कर अंगूठा लगवा रहे हैं। जब इस बात की जानकारी तेंदुइ पंचायत के मुखिया उषा देवी एवं मुखिया पति समाजसेवी अरविंद कुमार सिंह को मिला तो उन्होंने अपने पंचायत क्षेत्र में भ्रमण कर वास्तविक स्थिति का पता लगाते हुए कहा कि राशन वितरण डीलर के द्वारा नहीं किया जा रहा है कार्डधारी को राशन कार्ड बंद हो जाएगा यह बोलकर सिर्फ उनके द्वारा अंगूठा लगाए जा रहा है। जबकि तेंदुइ पंचायत का कोई भी डीलर राशन का वितरण नहीं कर रहा है। जब मुखिया ने सभी डीलरों को कहा कि जब राशन देंगे तभी अंगूठा लगवाएगा तब डीलरों ने कहा कि राशन नहीं आया है जब आएगा तो दे देंगे। जबकि दिसंबर 2022 का राशन सभी डीलरों को पहले ही दे दिया गया था इस राशन का वितरण अगस्त महीने में करना था राशन सभी डीलर बेच दिए हैं उनके गोदाम में राशन है ही नहीं तो बाटेंगे क्या। सिर्फ अंगूठा लगाकर खाना पूर्ति किया जा रहा है। पूरे मामले की जानकारी दूरभाष के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा आपूर्ति पदाधिकारी सरजुन राम को दिया गया है। जबकि प...

प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा अवैध बालू कारोबार- संदीप

Image
पिपरा- पिपरा प्रखंड विधायक प्रतिनिधि संदीप पासवान ने कहा कि प्रशासन के नाक के नीचे अवैध बालू का कारोबार दिन रात चल रहा है. गरीबों से मनमाना बालू का रकम वसूला जा रहा है। एक तरफ सरकार इंदिरा आवास निर्माण जल्द से जल्द करने को कहती है तो दूसरी तरफ गरीबों को बालू आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उनसे मनमाना पैसा लिया जाता है। अगर बालू कारोबारी एवं बिचौलियों के द्वारा उचित मूल्य पर बालू नहीं दिया जाएगा। तो मैं इस समस्या पर चुप नहीं रहने वाला हूं। प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी इस गंभीर समस्या पर कान में रूई डालकर सोए हुए हैं । इससे साफ पता चलता है कि प्रतिनिधि का बालू कारोबारी के साथ साथ गांठ है या जनता के समस्या के प्रति कितने सजग हैं । उनकी यह लापरवाही निंदनीय है । अगर आगे स्थिति नहीं सुधरता है तो हम लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

प्रमुख ने काटा दर्जनों प्रखंड कर्मियों का हाजिरी

Image
पिपरा- पिपरा प्रमुख विक्रांत सिंह यादव ने दिन शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड कर्मियों के उपस्थिति का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दर्जनों प्रखंड कर्मी अनुपस्थित पाए गए. जिसके बाद प्रखंड प्रमुख ने उपस्थिति पंजी मंगाकर अनुपस्थित कर्मियों का हाजिरी रजिस्टर में ही काट दिया। अनुपस्थित कर्मियों में रोजगार सेवक अभियंता प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जनसेवक कृषि पदाधिकारी कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य कर्मी शामिल है। प्रमुख ने कहा कि इस प्रकार सभी लोगों का एक साथ अनुपस्थित रहना प्रखंड कार्यालय का लचर व्यवस्था दिखलाता है। अगर आगे यही स्थिति बनी रही तो कर्मी कार्रवाई के लिए तैयार रहे।