Posts

Showing posts from August, 2022

पिपरा नाला पुलिया कर रही है बड़ी दुर्घटना का इंतजार,नौडीहा बाजार

Image
जितेंद्र यादव - भीतीहरवा नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ललगड़ा के अति सुदूरवती व नक्सल प्रभावित गांव कवल भितिहरवा में पिपरा नाला पर पुलिया निर्माण कार्य का अभी साल भी नहीं लगी और डाईभरषण की स्थिति बत से बतर हो गई है। जिससे आवागमन बाधित है और कभी भी गाडियों और लोगों को फिसलने और गिरने की स्थिति बनी रहती है। यह कभी भी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर है।  बताते चलें की इस पुलिया का निर्माण कार्य अभी कुछ महीने पूर्व ही संपन हुआ है। लेकिन डायभ्रषण का मिट्टी मोरंग अच्छे से नही डालने से यह स्थिती हुई है। बता दे की इस पुलिया निर्माण के ठिकेदार मोहन विश्वकर्मा हैं जिन्होंने कभी एक रोड की बत्तर स्थिती को लेकर अपनी फेसबुक पेज पर आवाज उठाते थकते नहीं थे लेकिन आज उन्हीं के कार्यों में अनियमितता बरती गई है।

उ० प्रा० विद्यालय शिवपुर ,न्यू प्रा०विद्यालय तैलियाडीह पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप ,ग्रामीणों ने सबंधित विभागों को दी आवेदन, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: इन दिनो लगातार विद्यालय में ब्यात भष्टाचार खुलकर सामने आ रहा है ऐसे ही नामुदाग पंचायत के दो विद्यालय पर भष्टाचार का आरोप लगाया गया है उ० प्रा० विद्यालय शिवपुर के प्रधानाध्यापक सह सचिव लोकनाथ प्रसाद गुप्ता एंव न्यू प्रा० विद्यालय के अध्यापक सह सचिव अभिमन्यु प्रसाद पर ग्रामीणों ने भष्टाचार का आरोप लगाया है,आवेदन के अनुसार  विकास फंड गबन , विद्यालय मरम्मती  रंग रोगन के नाम पर प्राप्त  राशि का गबन,कुकींग कोष्ट का पैसा गबन , विद्यालय के प्रति उदासीन रवैया , विद्यालय को राजनीति मंच बनाना ,शिक्षा प्रणाली ठप सहित दर्जनों आरोप ग्रामीणों के तरफ से लगाया गया है जिसपर नामुदाग पंचायत मुखिया जितेंद्र कुमार पासवान ने अनुशंसा करके आवेदन को मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, परियोजना निदेशक, मानव संसाधन विकास मंत्री ,सचिव झारखंड सरकार, आयुक्त पलामू प्रमंडल, उपायुक्त को भेजा है

झारखण्ड माइंस सेफ्टी का ऐतिहासिक सेमिनार आहूत।,छतरपुर

Image
छतरपुर:आज दिनांक 25/08/22 को विजयतारा होटल छत्तरपुर में माइंस सेफ्टी झारखण्ड सरकार के निर्देशन में एक सेमिनार आहूत की गयी, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि निदेशक माइंस सेफ्टी  आफताब अहमद,उप निदेशक अजाब्स मोहमद,जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार, अम्बेस्टि हिंडाल्को  राजेश रंजन ,मंचासीन निदेशक विजय स्टोन रविशंकर सिंह,सतीश तिवारी , पलामू जिला माइंस एसोसिएशन एवम जिले के सैकड़ो  विभिन्न माइंस ओनर भाग लिये।सभा सम्बोधन की परंपरा निभाते हुए रंजीत प्रसाद सिंह ने मंच संचालन के लिये सतीश पांडेय को आमंत्रित किया।मुख्य अतिथि माइंस एंड सेफ्टी झारखण्ड सरकार आफताब अहमद ने माइंस में होने वाली अनचाही दुर्घटना की रोकथाम के लिये आवश्यक एतिहात बरतने पर बल दिया,साथ ही नक्शल प्रभावित क्षेत्र होने के नाते प्रयुक्त होने वाले बारूद की प्रविष्टि में सावधानी बरतने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही।छत्तरपुर जैसे देहात में आलाधिकारी का विजयतारा जैसे होटल में सेमिनार होना ऐतिहासिक माना जा रहा है।मुख्य अतिथि काफी खुश नजर आए और  आगामी सेफ्टी दिवस का आयोजन का वेन्यू  विजयतारा होटल में रखने एवम मज...

*कॄष्ण जन्माष्टमी लोगों की अंतर्चेतना को जगाने का त्यौहार, लेना है इलाके की विकास का संकल्प - अरविंद गुप्ता चुनमुन*

Image
छतरपुर (पलामू) : जिले के छतरपुर नगर पंचायत अंतर्गत ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। साथ ही इस पावन अवसर पर छतरपुर विकास मंच के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता चुनमुन के द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम सह राधा कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्ज्वलित कर नगर उपाध्यक्ष सुभाष मिश्रा, विकास मंच के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता चुनमुन, महिला थाना प्रभारी सोनी कुमारी,  चंदन प्रकाश सिन्हा, सब इंस्पेक्टर प्रभात किरण, नरेश यादव, गोपाल चंद्रवंशी, जय गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।  कार्यक्रम का संचालन पत्रकार पंचम कुमार ने किया। कार्यक्रम में आये पलामू जिला के मशहूर कलाकारों ने अपने गीत और संगीत से समा बांध दिया। भक्ति जागरण की शुरुआत छत्तरपुर की उभरती हुई गायिका नीतू ने देवी गीत गाकर किया। तत्पश्चात उमेश, उपेन्द्र, रामाशीष, राजू की संगीत पर स्थानीय मशहूर गायकों में भोला भयंकर, राहुल सिन्हा, भीम सिंह, सुनील चटान व्यास, नंदलाल गुप्ता, अरविंद गुप्ता, बबली सिन्हा, श्रवण ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्र...

गलत इंजेक्शन ने ली युवक की जान, छतरपुर

Image
छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में चिकित्सक द्वारा गलत इंजेक्शन लगने से एक छब्बीस वर्षिय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हेमंत कुमार (उम्र 26 वर्ष) पिता श्यामदेव राम ग्राम-नावा जयपुर, पाटन पलामू के रहने वाला था, जो छत्तरपुर स्थित एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था। जिसकी उंगली में चोट लग गई थी, जो छत्तरपुर बाज़ार स्थित एक झोलाछाप चिकित्सक के पास इलाज करवाने हेतु गया था, चिकित्सक द्वारा जो इंजेक्शन दिया गया उससे मरीज की जान चली गई। इस संबंध में हेमंत के पिता श्यामदेव राम ने बताया कि उनका बेटा छतरपुर में ही एक फाइनेन्स कंपनी में कार्य करता था। जिसका अंगूठा के पास चोट लग गया था, तभी बाजार स्थित डॉ सनोज गोस्वामी के पास वह इलाज के लिए गया। इलाज के क्रम में सनोज के द्वारा दो इंजेक्शन दिया गया। जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई और छटपटा कर बेड से नीचे गिर गया। उसके बाद डॉ सनोज के द्वारा दो और इंजेक्शन दिया गया। जिससे उसका शरीर शिथिल पड़ गया। आनन-फानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर इस मामले पर छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बत...

हरिहरगंज में कृष्ण जन्माष्टमी धूम धाम से मनाने का निर्णय*,हरिहरगंज

Image
राधे कृष्ण पूजा समिति हरिहरगंज के मोतिराज महिला कॉलेज के बगल में राधे कृष्ण मैदान में कृष्ण जन्माष्टमी मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया आगामी दिन में अधूरे पड़े राधे कृष्ण मंदिर का निर्माण पारम्भ किया जाएगा मौके पर  कमिटी के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव,कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार मेहता,रबिन्द्र कुमार यादव,संरक्षक महादेव यादव, बुधन सिंह यादव,सचिव अखिलेश विश्वकर्मा,अरबिंद पासवान,विकास यादव,लखन यादव,ई० संजय यादव, आनन्द यदुवंशी,कामेश शर्मा,रामू यादव ,अशोक शर्मा, कमलेश यादव,डॉ रघुनंदन मेहता, सतेंद्र यादव,मुकेश मेहता,सूरज कुमार, महेंद्र यादव,सुभम ठाकुर,संजीव पासवान,सरोज यादव,पिंटू यादव उपस्थित अन्य महानुभाव जनता..

आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर सरैया पंचायत के मुखिया प्रियंका तिवारी ने निकाला भव्य तिरंगा यात्रा

Image
पलामू  जिला के पिपरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सरैया के मुखिया प्रियंका तिवारी ने आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर सरैया पंचायत सचिवालय से लेकर पूरे पंचायत में निकाला भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया इस यात्रा को सरिया पंचायत के मुखिया प्रियंका तिवारी ने अपने पूरे पंचायत के गली गली घूम कर लोगों को जागरूक किया और कहा कि हम सभी लोग आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव मना रहे हैं हम लोग 200 वर्षों तक गुलाम थे और 200 वर्षो की गुलामी को बहुत बड़ी कुर्बानियां देकर गुलामी से मुक्त कराया ना जाने कितनी मां ने अपने बेटे को खोया कितनी बहनों ने अपने सिंदूर को खोया और अनेकों कुर्बानियां देने के बाद हम लोगों को आजादी मिली है एक समय में हमारा देश बहुत धनी था ऐसे ही भारत को सोने की चिड़िया नहीं कहा जाता था अभी हम लोगों को सौभाग्य से बहुत ही सक्षम नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में मिला है और उनके नेतृत्व में देश आर्थिक समाजिक सैन्य शक्ति और राजनीतिक क्षेत्र में लगातार तरक्की कर रहा है और आगे बढ़ रहा है मौके पर उपस्थित विजय सिंह दिनेश सिंह उप मुखिया संगीता सिंह समाजसेवी शह शिक्षक स...

भाजपा के हर घर तिरंगा अभियान का प्रभातफेरी के साथ आगाज,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को लेकर आज प्रभातफेरी निकाली गई  मंडल अध्यक्ष संतोष पाठक के नेतृत्व मे भाजपा की बैठक  व प्रभात फेरी के माध्यम से प्रखणवासियों से आजादी के 75वें वर्षगांठ पर देश के आन, बान व शान का प्रतीक तिरंगा हर घर में लहराने की अपील की गई,इस प्रभातफेरी मे जिनियस कोचिंग सेंटर सह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के संचालक अरुण पाठक ने भी अपने छात्रो के साथ  बढ चढकर हिस्सा लिया मौके पर भाजपा के  जिला परिषद सुदामा पासवान ने कहा कि देश आजादी का 75 वां वर्षगांठ मना रहा है। इसको लेकर प्रखण्ड में भी व्यापक तैयारी की गयी है। अमृत महोत्सव को लेकर हर व्यक्ति उत्साहित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में देश को मजबूत नेतृत्व मिला है। भाजपा के शासनकाल में विदेशों में भारतवासियों की प्रतिष्ठा बढ़ी है। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान में सबों की सहभागिता पर बल दिया। भाजपा के वक्ताओं ने कहा कि आज हमलोग जो तिरंगा लहरा रहे हैं वह पूर्वजों के बलिदान का फल है। देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिश...

श्री राम सेना ने छठ घाट का अतिक्रमण के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा,मेदिनीनगर

Image
आज श्रीराम सेना ने माननीय मेदिनीनगर नगर निगम की नगर आयुक्त महोदया को शिवाला रोड कोयल तट पर स्थित छठ घाट पर हो रहे अवैध पक्का निर्माण के द्वारा छठ घाट का अतिक्रमण के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा । कुछ लोगों के द्वारा मेदनीनगर शिवाला रोड कोयल तट पर छठ घाट का जोर शोर से पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा है इससे हिंदू जनमानस में भारी आक्रोश है। ज्ञात हो की इस घाट पर मेदिनीनगर शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी छठ व्रत धारी माताएं बहने एवं भक्तगण यहां छठ मनाने आते हैं और रात्रि में रुकते भी हैं, यह एकमात्र स्थल है जहां से शहरवासी कोयल नदी के मनोरम दृश्य का आनंद लेते हैं और यह कोयल नदी आसपास के क्षेत्र के लिए जीवनदायी है ऐसे में छठ घाट का अतिक्रमण बिल्कुल ही निंदनीय एवं कडी कार्यवाई करने योग्य है। अतः श्रीराम सेना यह आग्रह करती है की अतिक्रमण को हटाकर इस घाट को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए और अतिक्रमणकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न नहीं हो । साथ ही साथ मेदनीनगर नगर निगम की नगर आयुक्त महोदया को सौपे गए ज्ञापन की प्रतिलिपि महापौर ,मेद...