पिपरा नाला पुलिया कर रही है बड़ी दुर्घटना का इंतजार,नौडीहा बाजार
जितेंद्र यादव - भीतीहरवा नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ललगड़ा के अति सुदूरवती व नक्सल प्रभावित गांव कवल भितिहरवा में पिपरा नाला पर पुलिया निर्माण कार्य का अभी साल भी नहीं लगी और डाईभरषण की स्थिति बत से बतर हो गई है। जिससे आवागमन बाधित है और कभी भी गाडियों और लोगों को फिसलने और गिरने की स्थिति बनी रहती है। यह कभी भी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर है। बताते चलें की इस पुलिया का निर्माण कार्य अभी कुछ महीने पूर्व ही संपन हुआ है। लेकिन डायभ्रषण का मिट्टी मोरंग अच्छे से नही डालने से यह स्थिती हुई है। बता दे की इस पुलिया निर्माण के ठिकेदार मोहन विश्वकर्मा हैं जिन्होंने कभी एक रोड की बत्तर स्थिती को लेकर अपनी फेसबुक पेज पर आवाज उठाते थकते नहीं थे लेकिन आज उन्हीं के कार्यों में अनियमितता बरती गई है।