Posts

Showing posts from May, 2021

भाजपा ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत राशन समाग्री का किया वितरण,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार "सेवा ही संगठन है" को चरितार्थ करते हुए जिले के सासंद प्रतिनिधियों ने सेवा दिवस मनाते हुए लोगों के बीच राहत सामग्री बांटने का कार्य सासंद बीडी राम के  निर्देशानुसार नौडीहा बाजार प्रखंड के पंचायत नावाटाड़ के  तुर्काडीह में जनता के बीच मास्क, राशन सामग्री से वितरित किया गया इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा ,सत्यवान तिवारी, ईश्वरी पाण्डेय, अमरेश श्रीवास्तव, अमीत आनंद, शशांक,सुरेश सिंह,शिवपुजन ठाकुर, प्रेम गुप्ता, ब्रजमोहन पासवान ,सुरेश पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे बता दे की वैश्विक कोरोना संकट के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी सरकार की सातवीं वर्षगांठ पर पार्टी किसी प्रकार का कोई समारोह आयोजित नहीं करेगी बल्कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता को कहा गया था कि मानवता की सेवा में जुटकर जनता की सेवा करें. एक लाख गांव तक पहुंचने के लिए केंद्रीय नेताओं से ले कर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की अलग-अलग जिम्मेदारी तय की गई थी पार्टी सांसदों और विधायकों के अलावा केंद्रीय मंत्रियों व राज्यों के मंत्रियों को कम से कम दो गांवों में इसी प्रकार के अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश...

बिते रात प्रज्ञा केंद्र सह आशिष मोबाइल दूकान के कर्कट को तोड़ बीस हजार सहीत 150000 रुपये का समान चोरी,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार दुर्गा मंदिर के सामने बिते रात चोरो ने आषीस मोबाइल शौप सह  प्रज्ञा केंद्र दुकान का कर्कट को तोड़कर दूकान मे रखे बीस हजार केश सहित लगभग एक लाख पचास हजार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरो ने चोरी कर ली,दूकान संचालक मनीष ने बताया कि रात साढे बारह बजे पुलिस प्रेट्रोलिंग गुजरा था  तबतक सबकुछ ठीक था उसके बाद घटना का अंजाम दिया गया है वहीं चोरी का घटना का सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा ले कर अपराधियों को पकड़ने में जूट गये बता दें कि पहले चोरो ने योगेंद्र साव के होटल मे घुसे वहां पर कुछ नहीं मिला तो दो पैकेट मिठाई निकाला लिया उसके बाद चोरो ने आशा मोबाइल शोप मे घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया

माइंस संचालकों ने एसडीओ को सौंपा 70 ऑक्सीमीटर व 120 ग्लब्स,छतरपुर

Image
जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने को लेकर प्रशासन द्वारा कई स्तरों पर लगातार प्रयास जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र के माइंस संचालकों ने छतरपुर एसडीओ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता को चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराया। इस दौरान माइंस संचालकों ने छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी को 10 पीपीइ किट,70 ऑक्सीमीटर व 120 ग्लब्ज़ उपलब्ध कराया। छतरपुर एसडीओ के सार्थक पहल  से माइंस संचालकों ने सक्रियता दिखाते हुए उक्त उपकरण सौंपे। चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने में महादेवा कंस्ट्रक्शन के अनिल सिंह,श्रेया स्टोन के रामशीष सिंह,श्याम स्टोन के उमाकांत,गौतम इंटरप्राइजेज के राजेश सिंह व एम जी कंस्ट्रक्शन के नितिन गुप्ता ने सक्रियता दिखायी। अनुमंडल पदाधिकारी ने माइंस संचालकों के इस सहयोग की सराहना की। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि ऑक्सीमीटर व ग्लब्ज़ छतरपुर अनुमंडल अंतर्गत सभी पंचायतों के पीडीएस डीलर को उपलब्ध कराया जायेगा ताकि कोरोना संक्रमण से उनको एवं लोगों को बचाया जा सके।

पत्थर माइंस संचालको ने 270 प्लस आक्सीमीटर उपायुक्त को सौपा,अस्पताल में आक्सीमीटर की कमी होगा पुरा

Image
पलामू :  कोवीड 19 संक्रमण महामारी को देखते हुए जिला खनन.पदाधिकारी के पहल पर  महादेवा केन्ट्रक्शन संचालक अनिल सिंह, श्रेया स्टोन माइंस संचालक रामाआशिष सिंह, श्याम स्टोन माइंस  उमाकांत जयसवाल, गौतम इंटरप्राइजेज. संचालक राजेश कुमार, एम जी केन्ट्रक्शन संचालक  नितिन गुप्ता  के द्वारा पलामू उपायुक्त को 270 प्लस आक्सीमीटर  डोनेट किया इस दौरान उपायुक्त ने सभी लोगों को विकट परिस्थितियों में खड़ा होने के लिए धन्यवाद दिया इस दौरान कहा कि अब ग्रामीण इलाकों मे भी आक्सीमीटर उपलब्ध होगा , वहीं छतरपुर एसडीओ नरेंद्र गुप्ता के पहल पर श्रेया माइंस स्टोन संचालक रामाआशिष सिंह नौडीहा अस्पताल में प्लस आक्सीमीटर और पीपीई कीट रविवार तक उपलब्ध करायेंगे