बिते रात प्रज्ञा केंद्र सह आशिष मोबाइल दूकान के कर्कट को तोड़ बीस हजार सहीत 150000 रुपये का समान चोरी,नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार दुर्गा मंदिर के सामने बिते रात चोरो ने आषीस मोबाइल शौप सह  प्रज्ञा केंद्र दुकान का कर्कट को तोड़कर दूकान मे रखे बीस हजार केश सहित लगभग एक लाख पचास हजार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरो ने चोरी कर ली,दूकान संचालक मनीष ने बताया कि रात साढे बारह बजे पुलिस प्रेट्रोलिंग गुजरा था  तबतक सबकुछ ठीक था उसके बाद घटना का अंजाम दिया गया है वहीं चोरी का घटना का सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा ले कर अपराधियों को पकड़ने में जूट गये बता दें कि पहले चोरो ने योगेंद्र साव के होटल मे घुसे वहां पर कुछ नहीं मिला तो दो पैकेट मिठाई निकाला लिया उसके बाद चोरो ने आशा मोबाइल शोप मे घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार