Posts

Showing posts from August, 2020

राज्य के अन्दर एक सितम्बर से बसों का अवागमन होगा शुरू, पलामू

Image
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री शशि रंजन के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी पलामू श्री अनवर हुसैन ने जिला बस एसोसियेसन व पलामू जिले के सभी बस मालिक को निर्देश दिया  कि राज्य सरकार के आदेशानुसार राज्य के अन्दर बस द्वारा सार्वजनिक परिवहन प्रारंभ करने की अनुमति दी गई है। पलामू जिला में 01 सितम्बर 2020 से बस सेवा शुरू की जाएगी। वैश्विक कोरोना महामारी से बचाव के साथ-साथ महत्वपूर्ण शर्तों के साथ राज्य के अंदर बस चलाने की अनुमति दी जाएगी।  किसी भी कोविड पाॅजिटिव व्यक्ति तथा जिन व्यक्तियों का कोविड टेस्ट सैम्पल लिया गया है, उन्हे कोविड टेस्ट रिर्पोट आने तक यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा बसों का परिवहन विभाग द्वारा विधिवत् निबंधित एवं निश्चित रूट पर सक्षम प्राधिकार द्वारा परमिट प्राप्त होना चाहिए। सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत परमिट हीं बसों के लिए आवागमन पास माना जायेगा। बसे अपने परमिट प्राप्त रूटों पर चलायी जायेगी तथा परमिट में आवंटित ठहराव स्थल पर ही रूकेंगी इनका अनुपालन नहीं करने से डिजास्टर मैनेजेमेन्ट एक्ट एवं एमभी एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी...

पानी में डूबने से दो नबालिग लड़के की मौत,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज : करमा पर्व के दौरान हरिहरगंज व पीपरा थाना क्षेत्र के दो अलग -अलग जगहों पर हुई घटना में दो बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई । पीपरा थाना क्षेत्र के सरैया पंचायत अंतर्गत बनाही गांव में चंदन प्रजापति के 10 वर्षीय पुत्र मयंक कुमार की मौत पोखरा में डूबने से हो गई । बताया जाता है कि रविवार की सुबह गांव के व्रतधारी महिलाऐं करमा पूजा की सामग्री विसर्जन के लिए गये थे । जहां  मयंक भी अपनी मां और अन्य बच्चों के साथ गया था । तभी वह नहाने के क्रम में गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा । आसपास के लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया । जिसके बाद इलाज के लिए नवीनगर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । इधर हरिहरगंज के सरसोत गांव निवासी सिंधु राम के  दस वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार की मौत आहर में डूबने से शनिवार की देर शाम हो गई । ग्रामीणों ने बताया कि आदर्श अपने साथियों के साथ करम पेड़ की डाली के लिए जंगल गया था । इस बीच लौटने के क्रम में भित्तरगिद्धी स्थित आहर में नहाने के लिए उतरा था और गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई ।

खेलो इंडिया के तहत बॉलीबाल खेल का प्रतियोगिता,नौडिहा बाजार

Image
 नौडिहा बाजार :आज राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में डगरा कैम्प में पदस्थ केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की 134 वी बटालियन ने खेलो इंडिया कार्यकम के तहत कोरोना वायरस के मद्देनजर सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए कम खिलाड़ियों के साथ बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया । जिसमे डगरा पंचायत के युवाओं और कैम्प के जवानों ने भाग लिया । खेल के दौरान खिलाड़ियों को मास्क और ग्लोव्स दिए गए । वॉलीबॉल प्रतियोगिता में डगरा टीम ने तीन में से दो सेट में जीत हासिल की और विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में फुटबाल वितरित किया गया । इस कार्यकम का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में खेल की भावना को बढ़ाना और सुरक्षा बलों के साथ ग्रामीणों का समन्वय स्थापित करना है । इसके अतिरिक्त 01 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा । 

घर का दीवार गिरा बाल बाल बचे लोग, नौडिहा बाजार

Image
नौडिहा बाजार : नावाटाड़ पंचायत के नीमा निवासी परस्पती मिश्रा का घर आज रात 9 बजे अचानक दीवार गिर गया जिसमे बाल बाल बचे परस्पती मिश्रा। घरवाले ने बताया कि घर मे परस्पती मिश्रा सोये थे की अचानक कुछ गिरने के आवाज सुनकर जैसे ही बाहर निकले वैसे ही घर का दीवार धड़ाम से गिर गया ।वहीं इस घटना में कोई हताहत की सुचना नहीं है

लव कुमार मेहता ने राजद छोड़ सैकड़ों समर्थकों के साथ बसपा का दामन थामा, हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज से प्रदीप मेहता का रिपोर्ट  हरिहरगंज पलामू । बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ता मिलन समारोह सोमवार को हरिहरगंज न्यू सब्जी बाजार स्थित नयन रेस्टोरेंट  हॉल में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश प्रभारी धर्मवीर सिंह अशोक उपस्थित थे। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर एवं मान्यवर कांशी राम के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई। इस अवसर पर समाजसेवी युवा संघर्षशील नेता लव कुमार मेहता ने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजद छोड़कर बसपा का दामन थामा। बहुजन समाज पार्टी झारखंड प्रदेश प्रभारी धर्मवीर सिंह अशोक ने लव कुमार मेहता को माला पहनाकर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता दिलाई। प्रदेश प्रभारी ने बसपा नेता व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब भारतीय संविधान के शिल्पकार थे। उन्होंने जो संविधान दिया है, उस पर हमले किए जा रहे हैं। बसपा का अस्तित्व खतरे में है। संविधान की हिफाजत केवल बसपा ही कर सकती है। उसके पद चिन्हों पर चलते हुए बहन मायावती जी देश की एकमात्र नेत्री है जो बहुजन समाज के हितों की रक्षा कर सकती है । कार्यक...

पारा शिक्षकों ने लंबित मानदेय नहीं मिलने पर सरकार से इच्छा मृत्यु की मांग ,नौडिहा बाजार

Image
नौडिहा बाजार प्रखण्ड मे आज तिलक सिंह के आवास पर NC युक्त पारा शिक्षकों का प्रखण्ड स्तरीय बैठक की गई इस बैठक मे मुख्य रूप से NC युक्त पारा शिक्षक के लंबित मानदेय मे राज्य सरकार के उदासीन रवैया पर गहन चर्चा की गई इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे तिलक सिंह ने कहा की जिला कमेटी के निर्देश व उपस्थित पारा शिक्षकों की आपसी सहमति से निर्णय लिया गया कि योजना बृद्ध तरीके से निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप सरकार से अविलंब लंबित मानदेय का भुगतान करने की मांग की जायेंगी अगर सरकार हमारी मांग पुरा नहीं करता तो इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे।  बता दें कि NC युक्त पारा शिक्षको की संख्या प्रखण्ड मे 184 है ।इस मौके पर शिक्षक अशोक राम , मुरलीधर पाठक, अरुण विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित हुए