लव कुमार मेहता ने राजद छोड़ सैकड़ों समर्थकों के साथ बसपा का दामन थामा, हरिहरगंज

हरिहरगंज से प्रदीप मेहता का रिपोर्ट
 हरिहरगंज पलामू । बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ता मिलन समारोह सोमवार को हरिहरगंज न्यू सब्जी बाजार स्थित नयन रेस्टोरेंट  हॉल में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश प्रभारी धर्मवीर सिंह अशोक उपस्थित थे। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर एवं मान्यवर कांशी राम के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई। इस अवसर पर समाजसेवी युवा संघर्षशील नेता लव कुमार मेहता ने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजद छोड़कर बसपा का दामन थामा। बहुजन समाज पार्टी झारखंड प्रदेश प्रभारी धर्मवीर सिंह अशोक ने लव कुमार मेहता को माला पहनाकर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता दिलाई। प्रदेश प्रभारी ने बसपा नेता व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब भारतीय संविधान के शिल्पकार थे। उन्होंने जो संविधान दिया है, उस पर हमले किए जा रहे हैं। बसपा का अस्तित्व खतरे में है। संविधान की हिफाजत केवल बसपा ही कर सकती है। उसके पद चिन्हों पर चलते हुए बहन मायावती जी देश की एकमात्र नेत्री है जो बहुजन समाज के हितों की रक्षा कर सकती है । कार्यक्रम उपस्थित लोगों को संगठित होकर कार्य करने का संदेश दिया। उपस्थित कई वक्ताओं ने कहा कि लव कुमार मेहता के पार्टी में शामिल हो जाने से पार्टी मजबूत हुई है। पार्टी को आंदोलन करने में और बल मिलेगा। बहुजन समाज पार्टी के सदस्यता लेने के बाद लव कुमार मेहता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, कहा कि बहुजन समाज एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो दलित, शोषित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग की हितैषी है। पार्टी द्वारा लगातार इनके लिए आंदोलन किया जाता है तथा बहुजनों के समस्याओं का निदान के लिए आवाज उठाया जाता है। मौके पर प्रदेश सचिव राजकुमार गौतम, प्रमोद कुमार रवि, प्रदीप मेहता, गरीबन दास श्याम सुंदर देहाती, राम परीखा राम, इंद्रदेव भारती, नारायण राम, मनोज भुइयां, सुशील कुमार, जनेश्वर राम ,दीपक कुमार, सूर्यकांत प्रजापति, प्रकाश मेहता, विकास मेहता ,संतन मेहता, चंदन शर्मा ,योगेश शर्मा , धर्मेंद्र मेहता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत