पंजाब नैशनल बैंक नौडीहा शाखा के सातवे स्थापना वर्ष का आयोजन।
नौडीहा बाजार:पंजाब नैशनल बैंक नौडीहा शाखा के सातवे स्थापना वर्ष का आयोजन बैंक प्रबंधक आकाश कुमार के नेतृत्व में धूम धाम से बैंक का सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर ग्राहक सम्मलेन परिसर में किया गया, इस मौके पर केक कटिंग के साथ साथ ग्राहकों को शॉल देकर सम्मानित किया गया , इस मौके पर आए ने बैंक कर्मी के कार्य प्रणाली को ग्राहकों के साथ अच्छा सम्बन्ध बना कर काम करने का तरीका को सराहा तो वही बैंक कर्मी भी अपने कार्य ओर अनुभव को साझा किया इस मौके पर बैंक कर्मी मकसूद आलम,राहुल राज इंदल यादव , नीलनाथ यादव, और ग्राहक में पूर्व खनन निर्देशक शत्रुघ्न सिंह, ए एस आई साधु चरण दास,पिंटू सिंह, आलोक यादव, तिलक सिंह, डॉ विजय कुमार, सुनील कुमार सिंह , नागेन्द्र राम सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए