राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 5 वर्ष पूर्ण होने पर पीएम श्री हाई स्कूल का लोकार्पण
नौडीहा बाजार: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 5 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर शिक्षा मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा दिनांक 29 जुलाई 2025 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के अवसर पर झारखंड राज्य के सभी 24 जिलों से एक-एक पीएम श्री विद्यालय का लोकार्पण किया गया ।जिसके तहत पलामू जिले केवल एक नौडीहा बाजार के पीएम श्री हाई स्कूल धोबनी का लोकार्पण हुआ शिक्षा विभाग की ओर से भारत मंडपम, नई दिल्ली हो रहे कार्यक्रम को दो प्रोजेक्टर लगा कर सभी को दिखाया गया इस मौके पर जिला परिषद श्री सुदामा पासवान, बीपीएम शशि कुमार विकास कुमार नरेंद्र कुमार विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रोहित कुमार, शिक्षक श्री शर्मा कुमार,आनंद सिंह अभिनव कुमार,संजीव कुमार,सुनील पाठक,चंद्रमा प्रसाद मेहता,शंकर दयाल प्रजापति प्रमोद पाठक गुलाम मुर्तुजा विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य तथा सभी छात्राएं उपस्थित हुई।