पिपरा के कलीपुर में आग से लाखों का नुकसान
पिपरा पलामू - प्रखंड क्षेत्र के पंचायत तेंदुई के ग्राम कलीपुर के किसान श्याम नंदन सिंह ने सात एकड़ में लगी गेहूं के फसल को कटाई के बाद खलिहान मे रखा था. जो लगभग 1000 बोझा था. उन्होंने बताया कि बीती रात अचानक से खलिहान में आग लग गया जिसके बाद सारा फसल जलकर राख हो गया. पूरे साल की मेहनत बेकार हो गई. लाखों का नुकसान हो गया है.आग लगने के कारणों का पूछे जाने पर किसान श्याम नंदन सिंह ने काफी निराशा के साथ कहा कि मुझे फिलहाल कुछ भी नहीं पता मैं पूरी तरीके से बर्बाद हो गया हूं. मेरा पूरे साल का मेहनत आग में जलकर खत्म हो गया. वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह उपेंद्र सिंह मनदीप राम रविंद्र सिंह अखिलेश्वर सिंह नरेंद्र सिंह पप्पू पासवान सितंबल राम मृत्युंजय राम राजदेव पासवान कारु राम ने प्रखंड प्रशासन जिला प्रशासन कृषि विभाग से अनुरोध करते हुए गुहार लगाया है कि किसान श्याम नंदन सिंह को उचित मुआवजा दिया जाए. ताकि वह इस मुसीबत से उबर पाए.