Posts

Showing posts from April, 2025

पिपरा के कलीपुर में आग से लाखों का नुकसान

Image
पिपरा पलामू - प्रखंड क्षेत्र के पंचायत तेंदुई के ग्राम कलीपुर के किसान श्याम नंदन सिंह ने सात एकड़ में लगी गेहूं के फसल को कटाई के बाद खलिहान मे रखा था. जो लगभग 1000 बोझा था. उन्होंने बताया कि बीती रात अचानक से खलिहान में आग लग गया जिसके बाद सारा फसल जलकर राख हो गया. पूरे साल की मेहनत बेकार हो गई. लाखों का नुकसान हो गया है.आग लगने के कारणों का पूछे जाने पर किसान श्याम नंदन सिंह ने काफी निराशा के साथ कहा कि मुझे फिलहाल कुछ भी नहीं पता मैं पूरी तरीके से बर्बाद हो गया हूं. मेरा पूरे साल का मेहनत आग में जलकर खत्म हो गया. वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह उपेंद्र सिंह मनदीप राम रविंद्र सिंह अखिलेश्वर सिंह नरेंद्र सिंह पप्पू पासवान सितंबल राम मृत्युंजय राम राजदेव पासवान कारु राम ने प्रखंड प्रशासन जिला प्रशासन कृषि विभाग से अनुरोध करते हुए गुहार लगाया है कि किसान श्याम नंदन सिंह को उचित मुआवजा दिया जाए. ताकि वह इस मुसीबत से उबर पाए.

उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय गुलाबझरी के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

Image
नौडीहा बाजार:एसपीसी कार्यक्रम के तहत उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय गुलाबझरी के बच्चों को पलामू किला, बेतला नेशनल पार्क एवं केचकी संगम शैक्षणिक भ्रमण के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश लाल ने रवाना किए।               प्रधानाध्यापक श्री लाल ने बताएं कि पुलिस स्टूडेंट कैडेट के तहत विद्यालय को शैक्षणिक भ्रमण हेतु अनुदान राशि प्राप्त हुई थी इसी राशि से बच्चों को शैक्षिक भ्रमण कराया जा रहा है‌। शैक्षिक भ्रमण से बच्चे भौगोलिक स्थिति की वास्तविक ज्ञान से रूबरू होते हैं जिससे बच्चों का मानसिक विकास में वृद्धि होती है। वही विद्यालय के सहायक शिक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने बताएं कि विद्यालय में दैनिक पठन -पाठन के साथ शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों वास्तविक ज्ञान की अनुभूति प्राप्त करते हैं। विधालय स्तर पर शिक्षण क्रिया में शैक्षणिक भ्रमण का महत्वपूर्ण स्थान है। प्रति वर्ष बच्चों को विभिन्न प्रसिद्ध स्थलों का भ्रमण कराने का प्लान विधालय स्तर पर निर्धारित किया गया है।इस शैक्षणिक भ्रमण में विधालय के शिक्षक श्री धनंजय कुमार, प्रदीप कुमार गुप्ता...

ईख के कोलसार में लगी आग ,दो लाख से अधिक का नुक़सान

Image
पिपरा (पलामू): पिपरा प्रखंड के सरैया पंचायत के बरवाडीह गांव के समीप गुरुवार को ईख के कोलसार में अचानक आग लग गई। इससे कोलसार में रखे किसान पारस तिवारी ,बिराज सिंह तथा निजामुद्दीन अंसारी का तीन डीजल पंप व ईख पिराई के मशीन जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक डीजल पंप,ईख पिराई के मशीन सहित आसपास के खेत में लगे ईख जलकर कर नष्ट हो गए । हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं पीड़ित किसानों द्वारा दो लाख रुपए से अधिक की आर्थिक क्षति बताई जाती है।

पीएम श्री विद्यालय के छात्र छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण पर निकले, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार:पीएम श्री अपग्रेड हाई स्कूल धोबनी के छात्र-छात्राओं ने एक्सपोजर विजिट के तहत पलामू जिला का ऐतिहासिक पलामू किला, बेतला नेशनल पार्क और केचकी का भ्रमण कराया गया इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक रोहित कुमार ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण अनुभवात्मक शिक्षा में वास्तव में सहायक होते हैं। इन भ्रमणों की सहायता से छात्रों को व्यावहारिक और वास्तविक दुनिया के अनुभव प्राप्त होते हैं। वे नियमित कक्षा के माहौल से बाहर निकलते हैं और दुनिया का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करते हैं। वे वास्तविक जीवन के संदर्भों का अनुभव करते हैं, समस्या-समाधान कौशल सीखते हैं, और सांस्कृतिक जागरूकता प्राप्त करते हैं।इस तरह के दौरे छात्रों को नए वातावरण, संस्कृतियों और दृष्टिकोणों से परिचित कराते हैं। वे छात्रों को विभिन्न भौगोलिक स्थानों, ऐतिहासिक स्थलों, पारिस्थितिकी तंत्रों या कलात्मक उत्कृष्ट कृतियों का पता लगाने में सक्षम बनाते हैं। इन पहलुओं को प्रत्यक्ष रूप से देखने से छात्रों को इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, नृविज्ञान आदि जैसे विभिन्न विषयों की गहरी समझ प्राप्त होती है। इस मौके पर शिक्षिका जया रानी ...

पिपरा में हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन उमडा हुज़ूम

Image
 पिपरा पलामू - पिपरा प्रखंड के खेल मैदान में हिंदुत्व एकता मंच के बैनर तले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम में बतोर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह शामिल हुए थे जिन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया. उन्होंने कहा कि पुनपुन उद्गम तीर्थ स्थल के विकास को जल्द ही गति मिलेगी. वही कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पिपरा अंचल अधिकारी जितेंद्र कुमार थाना प्रभारी बिमल कुमार समाजसेवी प्रिंस प्रताप सिंह विकास तिवारी राजन सिंह रजनीश सिंह मथुरा गुप्ता शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन संदीप पासवान एवं गौतम राज ने किया. गायक खुशी ककर एवं ओमप्रकाश अकेला के गानों पर लोग झूम उठे हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम का लुफ्त उठा रहे थे. शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम संपन्न हुआ. मौके पर हिंदुत्व एकता मंच के अध्यक्ष अरुण मिश्रा सचिव रणजीत गुप्ता लाल बहादुर सिंह सुनील सिंह संजय सिंह बिंदेश्वर पाठक विजय मेहता संजय मेहता अंशु मिश्रा विकास यादव लखन यादव इंदल यादव संतोष यादव अखिलेश सिंह दारा सिंह अभिमन्यु चंद्रवंशी सागर सि...

नक्सली संगठन टीएसपीसी के इनामी उग्रवादी की गिरफ्तारी*

Image
पलामू पुलिस अधीक्षक महोदया के नेतृत्व में नक्सली संगठनों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 02.04.2025 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के सक्रिय इनामी नक्सली जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव को पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार किया गया। *घटना का संक्षिप्त विवरण:*  गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी कमांडर शशिकांत जी अपने दस्ता सदस्यों के साथ नवाबाजार थाना अंतर्गत तुरीदाग पहाड़ के आसपास देखा गया है। इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) श्री राकेश सिंह, भा.पु.से. के नेतृत्व में नवाबाजार, छतरपुर एवं नौडिहा बाजार थानों की संयुक्त टीम गठित की गई। छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने स्वयं को टीएसपीसी कमांडर शशिकांत जी के दस्ते का सक्रिय सदस्य स्वीकार किया। गिरफ्तार जीबलाल यादव पर बिहार सरकार द्वारा ₹1,00,000/- (एक लाख रुपये) का इनाम घोषित था। *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:*  नाम: जीबलाल याद...